Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा की बड़ी उपलब्धि, लंदन के मैडम तुसाद में लगेगी मोम की स्टैच्यू

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 18 Mar 2016 06:10 PM (IST)

    कपिल शर्मा के साथ ही उनके फैंस के लिए भी वाकई में यह गौरवान्वित महसूस कराने वाली खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के बाद लंदन क ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। कपिल शर्मा के साथ ही उनके फैंस के लिए भी वाकई में यह गौरवान्वित महसूस कराने वाली खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के बाद लंदन के प्रतिष्ठित मैडम तुसाद म्यूजियम में अब कपिल शर्मा का भी मोम का पुतला स्थापित होगा। अगर वाकई में ऐसा हुआ तो कपिल ऐसे पहले भारतीय टीवी कलाकार होंगे, जिनका पुतला इस म्यूजियम में लगेगा। अब तक किसी भी भारतीय टीवी कलाकार को यह गौरव हासिल नहीं हो सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'xxx' की नई फोटो में बेहद कामुक लग रहीं दीपिका, इसलिए लौटीं मुंबई

    रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि मोम के पुतले के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का मेजरमेंट लेने जो टीम भारत आई थी, उसी टीम ने कपिल शर्मा का भी मेजरमेंट लिया है। यह मीटिंग मुंबई के जे. डब्ल्यू मैरियट होटल में हुई।
    सूत्र यह भी बताते हैं कि कपिल शर्मा के पुतले पर काम शुरू भी हो चुका है और यह छह महीने में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसे आम लोग भी देख सकेंगे।

    फोर्ब्स की लिस्ट में भी बना चुके हैं जगह
    कपिल शर्मा फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंडियन सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह बना चुके हैं। 2013 में वो फोर्ब्स की लिस्ट में 93वें नंबर पर थे। 2014 में 33वें नंबर पर जगह बनाई और 2016 में 27वें नंबर पर आ गए। वो इन दिनों अपने नए कॉमेडी शो को लेकर व्यस्त हैं, जिसका टाइटल है 'द कपिल शर्मा शो।' 23 अप्रैल 2016 से हर शनिवार और रविवार कपिल शर्मा के इस शो को सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर देखा जा सकेगा।

    इन बॉलीवुड सितारों के लग चुके हैं मैडम तुसाद में पुतले

    मैडम तुसाद में कपिल शर्मा से पहले अमिताभ बच्चन, ऐशवर्या राय, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन सरीखे बॉलीवुड सितारों के मोम के पुतले लग चुके हैं। टीवी कलाकारों में कपिल पहले होंगे, हालांकि वो भी अब बॉलीवुड से जुड़ चुके हैं। लंदन स्थित मैडम तुसाद म्यूजियम में 150 सालों से दुनिया के प्रतिष्ठित लोगों की प्रतिमा लगाने का प्रचलन है। हर एक प्रतिमा को बनाने में चार महीने का वक्त लगता है।

    अफेयर्स पर बढ़े विवाद के बीच रितिक-कंगना ने रखा अपना पक्ष, जानिए क्या कहा