Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, क्‍यों जेल के बाहर भी खुद को आजाद महसूस नहीं कर रहे संजय दत्‍त

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 19 Mar 2016 12:11 PM (IST)

    संजय दत्‍त को जेल से बाहर आए लगभग एक महीना होने जा रहा है, लेकिन उन्‍हें अभी तक ये अहसास नहीं हो रहा कि वह आजाद हो गए हैं। वह पुणे की यरवदा जेल से 42 महीने की सजा काटकर बाहर आए हैं।

    मुंबई। संजय दत्त को जेल से बाहर आए लगभग एक महीना होने जा रहा है, लेकिन उन्हें अभी तक ये अहसास नहीं हो रहा कि वह आजाद हो गए हैं। वह पुणे की यरवदा जेल से 42 महीने की सजा काटकर बाहर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त का कहना है कि अभी आजाद होने का अहसास उनके भीतर पूरी तरह से पैदा नहीं हुआ है। ऐसे होने में अभी समय लगेगा। 56 साल के संजय को 1993 के मुंबई बम धमाकों से जुड़ें ममले में दोषी ठहराया गया था। वह 25 फरवरी को जेल से रिहा हुए हैं।

    अमिताभ बच्चन ने नातिन नव्या को लेकर लोगों को किया सचेत

    एक कार्यक्रम के दौरान संजय दत्त ने कहा, 'मैं एकांतवास में था। मुझे आजाद महसूस होने में थोड़ा लंबा समय लगेगा। आजादी की भावना अभी आनी बाकी है। मैं 23 सालों तक जेल के अंदर और बाहर रहा हूं। कई सारी बाधाएं थी, अनुमति लेनी पड़ती थी। मैं एक आजाद इंसान जैसे जीने की आदत डाल रहा हूं।'

    उन्होंने कहा कि जेल में रहने के दौरान उनकी खास देखभाल नहीं हुई और उनको वही खाना और कपड़े मिलते थे जो दूसरे कैदियों को मिलते थे। वह बोले कि उनके पिता सुनील दत्त को उनमें भरोसा था और निधन से पहले सुनील दत्त ने कहा था कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

    फिल्म रिव्यू: काबिल बरखुरदार हैं 'कपूर एंड सन्स'

    बता दें कि अभी संजय दत्त ने किसी फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की है। हालांकि कहा जा रहा था कि वह श्रद्धा कपूर के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। लेकिन श्रद्धा ने हाल ही में यह साफ कर दिया कि वह संजय दत्त के साथ कोई फिल्म नहीं कर रही हैं।