Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ी खुशखबरी, लौट रहा है टीवी पर सबका प्‍यारा 'शक्तिमान'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 06:14 PM (IST)

    टीवी के पहले भारतीय सुपरहीरो 'शक्तिमान' की टीवी पर वापसी होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

    नई दिल्ली। जो लोग 90 के दशक में टीवी के पहले भारतीय सुपरहीरो 'शक्तिमान' को देखते बड़े हुए हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी है और वो ये कि एक बार फिर उनके इस पसंदीदा सुपरहीरो की टीवी पर वापसी होने जा रही है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए शक्तिमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना से बातचीत चल रही है, जिन्होंने पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री का मजेदार रोल भी निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता का घर छोड़ने के बारे में श्रद्धा कपूर ने बताया सच

    मुकेश खन्ना ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हम लोग शक्तिमान को वापस लाने की योजना बना रहे हैं और कुछ चैनल्स के साथ बातचीत चल रही है। मैं डेट को लेकर कोई कमिटमेंट नहीं कर सकता, मगर आप जल्द ही इसे देख सकेंगे।'

    सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की बचपन की यह बहुत ही प्यारी फैमिली फोटो

    मुकेश खन्ना ने आगे बताया, 'मैं इसके लिए अपने लुक और बॉडी पर काम कर रहा हूं। मैं पहले ही अपना आठ किलो वजन कम कर चुका हूं, आठ किलो और कम करना है। मैं सिक्स-पैक एब्स बनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं वो लुक पाने की कोशिश कर रहा हूं, जो मेरा 15 साल पहले था। लोग मुझे शक्तिमान मानते हैं और मैं किसी और को ये रोल नहीं दे सकता।'

    प्रीति जिंटा जल्द देने वाली हैं ग्रैंड रिसेप्शन, देखिए आ गए ससुराल वाले

    जब मुकेश खन्ना से पूछा गया कि वो क्यों नहीं शक्तिमान के रोल के लिए किसी यंग एक्टर को एप्रोच कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं उस वक्त बहुत ही यंग था, जब मैंने महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। मेरे ख्याल से उम्र के कारण किसी एक्टर पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता।' तो टीवी पर जल्द शक्तिमान के लौटने का इंतजार कीजिए। पूरी उम्मीद है कि वो आज के बच्चों का भी फेवरेट सुपरहीरो बन जाएगा।