Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा जल्‍द देने वाली हैं ग्रैंड रिसेप्‍शन, देखिए आ गए ससुराल वाले

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 01:35 PM (IST)

    अमेरिकी ब्‍वॉयफ्रेंड से शादी करने वालीं प्रीति जिंटा जल्‍द ग्रैंड रिसेप्‍शन देने वाली हैं। इसके लिए उनके पति और सास-ससुर भारत आ चुके हैं। प्रीति की ससुर के साथ तस्‍वीर भी सामने आई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके अमेरिकी ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ 29 फरवरी को लॉस एंजिलिस में शादी के बंधन में बंधे थे और अब दोनों द्वारा भारत में ग्रैंड रिसेप्शन देने की तैयारी है। जी हां, और इसके लिए प्रीति के पति अपने माता-पिता के साथ भारत आ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन ने अपने बारे में बताई एक बहुत ही मजेदार बात

    प्रीति ने बहुत गोपनीय तरीके से शादी की थी, जिसमें बॉलीवुड से भी एक-दो लोगों के अलावा कोई और शामिल नहीं हो पाया था। इसलिए उस वक्त ही खबरें सामने आई थीं कि प्रीति भारत लौटकर ग्रैंड रिसेप्शन देंगी और अब लगता है कि वो दिन काफी नजदीक आ गया है। चर्चा के मुताबिक, प्रीति 13 मई को रिसेप्शन पार्टी देने जा रही हैं और इसीलिए उनके पति व सास-ससुर मुंबई में कदम रख चुके हैं। शादी के बाद प्रीति और जीन की यह पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी।

    बिपाशा से शादी करने वाले करण की पूर्व पत्नी बनीं खलनायिका!

    प्रीति उन्हें लेने एयरपोर्ट गई थीं और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपने ससुर के साथ नजर आ रही हैं। 'इंस्टाबॉलीवुड' के इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की गई है।

    Preity Zinta seen with her father in law at the airport. Also present was her hubby and mother in law. @INSTANTBOLLYWOOD❤❤❤ . . #Instabollywood #instantbollywood #bollywood #india #indian #desi #mumbai #delhi #noida #gurgaon #bangalore #bengaluru #jaipur #ahemdabad #surat #pune #indore #bollywoodstyle #bollywoodfashion #indianstyle #indianfashion #preityzinta #ibairport #genegoodenough

    A photo posted by Bollywood No. 1 Page on Insta⚡ (@instantbollywood) on

    वर्कआउट करती नजर आईं परिणीति चोपड़ा, ये रहीं तस्वीरें

    शादी के बाद प्रीति आईपीएल मैच शुरू होने से पहले ही मुंबई लौट आई थीं। बहुत जल्द ही वो फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में भी नजर आने वाली हैं। तो प्रीति के ग्रैंड रिसेप्शन देखते हैं कौन-कौन सितारे शामिल होतेे हैं। हाल ही में करण सिंह ग्रोवर से शादी करने वालीं बिपाशा बसु ने तो उसी दिन रिसेप्शन दे दिया था, जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, तब्बू जैसे कई जानेमाने सितारे शामिल हुए थे। इनमें प्रीति भी शामिल हैं।