Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिपाशा से शादी करने वाले करण की पूर्व पत्‍नी बनीं खलनायिका!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 12:13 PM (IST)

    हाल ही में अपने पूर्व पति करण सिं‍ह ग्रोवर की बिपाशा बसु से शादी को लेकर चर्चा में रहीं जेनिफर विंगेट की टीवी की दुनिया में दोबारा वापसी होने जा रही है, मगर नए अवतार में।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। हाल ही में बिपाशा बसु के साथ शादी रचाने वाले करण सिंह ग्रोवर की पूर्व-पत्नी जेनिफर विंगेट की टीवी पर वापसी होने वाली हैं। एक समय में वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में शामिल रह चुकी हैं और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में अपने लिए पक्की जगह बना चुकी हैं। एक लंबे अंतराल के बाद उनकी टीवी की दुनिया में वापसी होने वाली है। खबर के मुताबिक, जेनिफर, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो 'बेहद' में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन ने अपने बारे में बतार्इ एक बहुत ही मजेदार बात

    एक सूत्र ने हमें बताया कि जेनिफर पर्दे पर आने के एक सही मौके की तलाश कर रही थीं और जब उन्हें 'बेहद' की कहानी सुनाई गई तो वह इनकार नहीं कर पाईं। हमने जब अधिक जानकारी के जेनिफर से संपर्क किया तो उन्होंने भी यह शो मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मैं पहली बार एक ऐसा किरदार निभाऊंगी, जो एक अच्छी लड़की का नहीं है, जैसा कि दर्शक मुझे पहले देखते रहे हैं। मेरा किरदार एक ऐसी लड़की का है, जो किसी को भी खुद से प्यार करने के लिए मजबूर कर सकती है। वह प्यारी, आकर्षक और वाकई में स्मार्ट है। वह खुद का तिरस्कार भी करा सकती है, लेकिन एक प्यारी सी मुस्कुराहट से आपका दिल भी जीत सकती है। वह दिल में समाती है, फिर आपको राहत देती है और जाने नहीं देती।'

    एवलिन शर्मा और उर्वशी रॉटेला का मुंबई में यह सपना हुआ पूरा

    'बेहद' में दर्शकों के लिए एक अच्छा बदलाव आने जा रहा है। जेनिफर ने बताया, ‘'बेहद' में निश्चित तौर पर दर्शकों और साथ ही मेरे लिए भी एक अच्छा बदलाव आ रहा है, क्योंकि मैंने ग्रे-शेड्स वाली कोई भूमिका पहले कभी अदा नहीं की है। यह काफी जटिल किरदार है और मैं वाकई में इस किरदार को निभाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।' बहरहाल, जेनिफर की वापसी निश्चित तौर पर उनके प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner