Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एवलिन शर्मा और उर्वशी रॉटेला का मुंबई में यह सपना हुआ पूरा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 11:21 AM (IST)

    बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों एवलिन शर्मा और उर्वशी रॉटेला का एक सपना पूरा हो गया है, जिसे मुंबई में रहते हुए हर कोई पूूरा करना चाहता है।

    मुंबई, मिड-डे। अपने करियर के लिए बॉलीवुड में कदम रखने वाले हर सितारे का एक सपना मुंबई अपना घर होता है। बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों का यह सपना पूरा हो गया है। बात कर रहे हैं एवलिन शर्मा और उर्वशी रॉटेला की, जो धीरे-धीरे ही सही मगर बॉलीवुड में अपनी पुख्ता पहचान बनाने में कामयाब हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप हुडा से सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने मांग लिया ये कैसा वचन

    अब तक एवलिन और उर्वशी दोनों ही किराए के घर में रह रही थीं, मगर अब उनका अपना घर हो गया है और दोनों उसमें शिफ्ट भी हो गई हैं। एवलिन जहां बांद्रा में अपने लिए घर खरीदा है तो उर्वशी को लोखंडवाला में अपना घर मिल गया है, जो किसी सपने के साकार होने जैसा है।

    कंगना ने सलमान, आमिर और शाहरुख को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    'फ्रॉम सिडनी विद लव' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एवलिन अब तक 'नौटंकी साला', 'ये जवानी है दीवानी', 'यारियां', 'मैं तेरा हीरो' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और उनकी अगली फिल्म में एक 'भैयाजी सुपरहिट' है, जिसमें प्रीति जिंटा, सनी देओल और अमीषा पटेल जैसे सितारे हैं। वहीं 'सिंह साब द ग्रेट' से करियर की शुरुआत करने वालीं उर्वशी हाल ही में 'सनम रे' में दिखी थीं और अब 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की शूटिंग में व्यस्त हैं।