Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने सलमान, आमिर और शाहरुख को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 06:39 PM (IST)

    बॉलीवुड 'क्‍वीन' कंगना रनोट ने अब तक के अपने शानदार करियर में तीन नेशनल अवॉर्ड जीत लिया है, मगर हैरानी की बात है कि अब तक किसी भी खान के साथ काम नहीं किया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इन दिनों हर किसी की जुबां पर बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनोट की बातेंं हैं। पहले रितिक रोशन के साथ विवाद को लेकर और अब तीसरा नेशनल अवॉर्ड जीतने की वजह से खूब चर्चा का विषय बनी हुई हैं। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के बाद कई इंटरव्यू में उन्होंने खुद से जुड़े कई विवादित मुद्दों पर अपनी जुबान खोली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने नहींं किया किसी भी खान के साथ काम

    कंगना ने रितिक रोशन, अध्ययन सुमन से जुड़े विवादित मुद्दों के साथ ही अपने बॉलीवुड सफर पर भी खुलकर बात की है। इनमें अब तक बॉलीवुड के किसी भी खान स्टार के साथ काम नहीं करने से जुड़ी बात भी शामिल है और कंगना ने इसकी जो वजह बताई है, वो चौंकाने वाला है मगर आप भी जानकर उनके हिम्मत की दाद देंगे। यह भी कहेंगे कि वो यूं ही बॉलीवुड 'क्वीन' नहीं हैं। जबकि सालों से सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और हर एक्ट्रेस का उनके साथ काम करने का सपना होता है।

    बच्चन परिवार के साथ दिखा कंगना रनोट का इतना याराना!

    ये रहा कंगना का करारा जवाब

    शुरुआत में कंगना भी खान्स के साथ फिल्में करना चाहती थीं, मगर कभी मौका नहीं मिला। कंगना को उस वक्त कहा गया था कि अगर आप न्यूकमर हो और आपको किसी सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका मिल जाए तो आप भी सुपरस्टार बन सकती हो। कंगना ने यह तरीका अपनाने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं रही।

    इस बारे में कंगना ने कहा, 'मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ। अब मुझे खान्स के साथ काम करने के बहुत ऑफर मिलते हैं, मगर सेट्स पर मैं खुद अपनी हीरो हूं, तो मुझे दूसरे किसी हीरो के साथ क्यों काम करना चाहिए? जब मैंने शुरुआत की थी तब खान्स ने मेरे साथ काम करने से इंकार कर दिया था। तो क्यों मुझे अब उनके साथ काम करना चाहिए?'

    अब केआरके ने बिपाशा बसु के पति पर ट्वीट कर किया कमेंट

    दाद देनी होगी कंगना के हिम्मत की

    तो बॉलीवुड के किसी भी खान के साथ अब तक नहीं फिल्म करने का ये है कंगना का जवाब, जिसको कहने के लिए वाकई में हिम्मत चाहिए। हर किसी के वश की बात नहीं है। फिलहाल कंगना, विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान होंगे। कंगना को इससे पहले 'फैशन' और 'क्वीन' के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।