Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बिकिनी तस्वीर को लेकर बोलीं रिशिना, क्यूट है मेरी तस्वीर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 02:23 PM (IST)

    रिशिना ने इससे पहले 'ना आना इस देश में लाडो' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शोज में काम किया है, और इन्हें पुलिस अफसरों वाली भूमिका निभाना बेहद पसंद है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। हाल ही में 'दीया और बाती' में अहम् किरदार निभा रहीं रिशिना कंधारी ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी एक बिकनी तस्वीर शेयर की, तो सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसे लेकर खूब चर्चा हुई है।

    रिशिना खुद इस बात से चकित हैं, कि लोग उनकी इस तस्वीर को लेकर इतना हौवा क्यों बना रहे हैं। रिशिना ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा, कि मैं खुद हैरान हूं कि एक तस्वीर को लेकर इतना शोर क्यों हैं। रिशिना मानती हैं, कि हर ऐक्ट्रेस की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अलग-अलग होती है। लोग इसलिए अधिक हैरान हो रहे हैं, क्योंकि मैं अभी जिस शो में काम कर रही हूं, उसमें मैं पुलिस अफसर की भूमिका में हूं, तो अचानक मैंने ऐसा अवतार कैसे ले लिया है? इससे पहले भी मैंने जो भी शोज किये हैं, उनमें भी मेरा किरदार अलग सा है, तो लोग आपको जब हर दिन टीवी पर एक आदर्श बहू के रूप में देखते हैं, तो रियल लाइफ में भी वह मान लेते हैं कि यह एक्ट्रेस ऐसी ही होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मराक्षस में आने वाला है ये जबर्दस्त ट्विस्ट

    #candidmoments #surreal #lostinthought #classy #sassy #Bollywood #waterbaby #shortvacay #shy #blushing #ashbyfilter #positivesoul #pure #positivitystruck #naturesbounty #boldandbeautiful #innocent #godsfavoritedaughter The most surreal pictures taken are always candid as a clear and innocent conscience fears noting - #Rish #daydreamer 💖☺️😇

    A photo posted by Rishina Kandhari (@rishinakandhari) on

    रिशिना आगे कहती हैं, कि दर्शक किरदारों के आधार पर कलाकार की एक छवि बना लेते हैं और चाहते हैं कि वो वैसे ही नजर आएं, लेकिन इस सोच और अवधारणा को बदलना जरुरी है। छोटे पर्दे के दर्शकों को भी सोचना होगी कि हर कोई हमेशा वही किरदार नहीं जी सकता।

    झलक दिखला जा में एंट्री हो रही है स्पंदन की

    बिकिनी तस्वीर के बारे में विस्तार से बात करते हुए रिशिना ने कहा- "मैं छुट्टियों पर गयी थी और वहां मेरे परिवार में से ही किसी ने यह तस्वीर खिंची, और मुझे तो वह तस्वीर बहुत क्यूट नजर आ रही है। बॉलीवुड के लिए अभिनेत्रियों का बिकिनी पहना आम बात हो जाती है, लेकिन छोटे पर्दे के लिए यह बड़ी बात है।" रिशिना कहती हैं, कि वह लकी हैं, उनके ससुराल वाले और उनके पति इस बात को लेकर कोई शोर नहीं मचाते। वो इसे आम बात की तरह ही लेते हैं।

    सामने आईं विवेक और दिव्यांका के हनीमून की तस्वीरें

    बकौल रिशिना इस तस्वीर में कुछ भी कोई अश्लीलता नहीं है, क्योंकि मैंने कोई पोज तो दिया नहीं है। साड़ी में भी तो लड़कियों की वेस्ट लाइन दिखती है, लेकिन उसे सेंसयुस माना जाता है। बाकी चीजों को भी उसी तरह देखना चाहिए।

    टॉवल में क्या कर रहे हैं मृणाल जैन, देखें तस्वीर

    रिशिना ने इससे पहले 'ना आना इस देश में लाडो' और 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शोज में काम किया है, और इन्हें पुलिस अफसरों वाली भूमिका निभाना बेहद पसंद है।