Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे पर स्पंदन को मिला खास तोहफा, 'झलक दिखला जा' में हो रही है एंट्री

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 04:59 PM (IST)

    स्पंदन को अपने जन्मदिन पर मां के हाथों का बना खाना खाना भी बहुत अच्छा लगता है। स्पदन चकोर के अलावा मधुबाला, संस्कार जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। कलर्स के शो 'झलक दिखला जा' का यह सीजन काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो के सेट से हर दिन नयी खबरें आ रही हैं, और अब एक खबर यह है, कि हर बार की तरह इस बार भी शो में कुछ नया होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री की शुरुआत होने जा रही है। हर सीजन में इस शो में कुछ नए प्रतिभागियों को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है। कलर्स के शो चकोर में बाल कलाकार की भूमिका निभा चुकी स्पंदन चतुर्वेदी जल्द ही वाइल्ड कार्ड के जरिए शो का हिस्सा बनेंगी। आज वह अपना दसवां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन अपने जन्म दिन में भी उनके पास वक़्त नहीं है, क्योंकि वो झलक दिखला जा की प्रैक्टिस में व्यस्त हैं। वो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ केक काट चुकी हैं।

    झलक दिखला जा के सेट पर सिद्धार्थ-कटरीना की मस्ती, देखें तस्वीरें

    अब वह इसकी तैयारी में जुटी हैं, कि किस तरह प्रैक्टिस के बाद वह बाकी वक़्त अपने घर पर दोस्तों के साथ बिताएंगी। उनके पिता सुनील चतुर्वेदी ने बताया है, कि पिछले साल स्पंदन को उन्होंने आईपैड गिफ्ट के रूप में दिया था, जो स्पंदन का फेवरेट आईपैड है और उसे वह बहुत पसंद आता है। वो हमेशा उसे साथ रखती है।

    जन्माष्टमी स्पेशल: इनके सपने में आते थे लड्डू गोपाल जी

    स्पंदन को अपने जन्मदिन पर मां के हाथों का बना खाना खाना भी बहुत अच्छा लगता है। स्पंदन चकोर के अलावा 'मधुबाला', 'संस्कार' जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं।