Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर की शादी के फोटो इंटरनेट पर वायरल, क्या है सच

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 01:37 PM (IST)

    बिग बॉस शो जीतने के बाद मनवीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बिग बॉस के घर में दिमाग से नहीं दिल से खेले हैं। अगर दिमाग से खेलते तो शायद नहीं जीतते।

    बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर की शादी के फोटो इंटरनेट पर वायरल, क्या है सच

    मुंबई। 'बिग बॉस 10' में अपनी सादगी और सीधी-सपाट बातों से दर्शकों के दिल जीतने वाले मनवीर गुर्जर ने इधर विनर का ख़िताब अपने नाम किया, उधर उनसे जुड़ी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस चौंक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को इंटरनेट पर मनवीर से जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरें अचानक वायरल होने लगीं। इन तस्वीरों में मनवीर दूल्हे के गेटअप में हैं और साथ में दुल्हन की तस्वीर भी है। एक वीडियो भी इंटरनेट पर मौजूद है, जिसमें मनवीर दूल्हे के लिबास में घोड़ी पर चढ़े दिख रहे हैं। इन तस्वीरों की सच्चाई जानने के लिए हमने मनवीर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मनवीर की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। वहीं उनके कज़िन किट्टी से भी बात करने की कोशिश की, मगर ख़बर लिखे जाने तक उनकी तरफ से भी कोई रिस्पांस नहीं मिला।

    इसे भी पढ़ें- जयपुर में भंसाली के साथ हुई घटना से सहमे हैं टीवी एक्टर्स

    मनवीर के मेरिटल स्टेटस का शो के दौरान भी कोई ज़िक्र नहीं हुआ। इसलिए फैंस ने अनुमान लगा लिया था, कि वो सिंगल ही होंगे। वहीं शो में नितिभा कौल के साथ उनकी रिलेशनशिप को शो में जिस तरह से प्रोजेक्ट किया गया, उसके मद्देनज़र भी ये तस्वीरें उनके फैंस को चौंका रही हैं। हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि एक एपिसोड में वो बानी से ये कहते दिखे थे कि वो शादीशुदा हैं और उनका बच्ची भी है, जिसे उन्होंने बाद में जोक करार दे दिया था।

    इसे भी पढें- कार्तिक और नायरा का संगीत शूट और सेट पर लगी आग

    बिग बॉस शो जीतने के बाद मनवीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बिग बॉस के घर में दिमाग से नहीं दिल से खेले हैं। अगर दिमाग से खेलते तो शायद नहीं जीतते। हालांकि मनवीर की मां का कहना है- ''मेरे बेटे की शादी नहीं हुई है। जो न्यूज़ में आ रहा है, वो ग़लत है। ऐसा कोई भी कुछ भी बोलेगा, आप भरोसा करोगे। उसकी शादी धूम-धाम से होगी।'' उम्मीद है कि जल्द मनवीर की इन तस्वीरों के राज़ से पर्दा उठेगा, ताकि उनके फैंस को सच्चाई का पता चल सके।