Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर में भंसाली के साथ हुई घटना से सहमे हुए हैं टीवी एक्टर्स

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 07:03 PM (IST)

    रिद्धि का मानना है कि किसी के साथ भी ऐसी घटना हो जाती है। यह बहुत डरावनी बात है। उनका मानना है कि इसके लिए कुछ रूल्स और रेग्युलेशन बनने चाहिए।

    जयपुर में भंसाली के साथ हुई घटना से सहमे हुए हैं टीवी एक्टर्स

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। संजय लीला भंसाली पर फिल्म पद्मावती को लेकर हुए हमले का विरोध फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी जगत के कलाकार और प्रोड्यूसर भी कर रहे हैं। इस मामले के बहाने वे यह जानने समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्रिएटिव फ्रीडम उन्हें कब और कैसे मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर अपनी स्पष्ट राय प्रोड्यूसर राजन शाही ने भी रखी है। राजन का मानना है कि जो कुछ भी हुआ है। वह निंदनीय है। अगर किसी को किसी के बात को लेकर विरोध जताना ही है तो उन्हें इस पर मिल बैठकर बात करनी चाहिए थी। राजन का कहना है कि सरकार को इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि आगे से ऐसे एक्ट्स कभी भी ना किये जाएं। वहीं नागिन 2 में अहम् किरदार निभा रहीं अदा खान का कहना है कि इस तरह अगर बड़ी फिल्मों के सेट पर हमले हो सकते हैं तो छोटे सेट पर क्या होगा। उन्होंने एक्टर्स और सेट पर काम कर रहे लोगों की सिक्यूरिटी को लेकर अपनी बात रखी है।

    इसे भी पढ़ें- दिल से दिल तक में शोरबोरी की होगी गोदभराई

    वो अपना सा में लीड किरदार निभा रहीं रिद्धि डोगरा का कहना है कि जो कुछ भी हुआ है, बुरा हुआ है। रिद्धि बताती हैं कि एक बार जब अमिताभ फिल्म सिटी में भी शूट कर रहे थे, तो उनके साथ भी कुछ ऐसा हुआ था। रिद्धि का मानना है कि किसी के साथ भी ऐसी घटना हो जाती है। यह बहुत डरावनी बात है। उनका मानना है कि इसके लिए कुछ रूल्स और रेग्युलेशन बनने चाहिए। और सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कदम उठानी चाहिए।

    इसे भी पढ़ें- मेनका और विश्वामित्र की मॉडर्न लव स्टोरी पिया अलबेला

    करन वाही का कहना है कि नॉन फिक्शन शोज में सिक्योरिटी गार्ड्स नहीं होते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना होती है तो लगता है कि कभी भी किसी के साथ हादसा हो सकता है।

    इसे भी पढ़ें- ये हैं मोहब्बतें में अब आएगा ये बोल्ड ट्विस्ट

    ऐश्वर्या शखूजा का मानना है कि आउटडोर लोकेशन पर सिक्योरिटी की कड़ी व्यवस्था होनी ही चाहिए। ऐश्वर्या इस बात से हैरान हैं कि संजय अपनी सिक्योरिटी को लेकर हमेशा गंभीर रहे हैं। ऐसे में भी अगर घटना घटती है तो यह बहुत बुरा हुआ है। उनका मानना है कि एक अच्छे क्राउड कंट्रोलर की भी जरूरत है।