Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये हैं मोहब्बतें' में अब आएगा यह बोल्ड ट्विस्ट

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 30 Jan 2017 06:41 PM (IST)

    रमन इशिता का पीछा करेगा और इशिता को रूही को छोड़ने को कहेगा, वरना वह धमकी देगा कि वह खुद को गोली मार लेगा।

    'ये हैं मोहब्बतें' में अब आएगा यह बोल्ड ट्विस्ट

    मुंबई। स्टार प्लस के शो ये हैं मोहबतें में दर्शक देखेंगे कि आने वाले एपिसोड में रूही को जेल की सजा हो गई है और रमन-इशिता इस बात से परेशान है कि आखिर इस मुद्दे तो किस तरह सुलझाया जाये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमन इन सारी बातों से परेशान हो चुका है और वह निर्णय ले लेता है कि वह अब इस दुनिया में रहेगा ही नहीं। वह एक बोल्ड स्टेप लेने की कोशिश करता है। वह ख़ुदकुशी करने की कोशिश करता है। वहीं दूसरी तरफ इशिता रमन के इन इरादों से अनजान है। वह एसीपी अभिषेक के साथ निधि को किडनैप करने की कोशिश करती है। लेकिन रमन उन्हें देख लेता है और उसे ग़लतफहमी हो जाती है कि इशिता रूही को किडनैप करके ले जा रही है। करन अपना पूरा गुस्सा उस पर निकालती है।

    इसे भी पढ़ें- मेनका और विश्वामित्र की मॉडर्न लव स्टोरी पिया अलबेला

    रमन इशिता का पीछा करेगा और इशिता को रूही को छोड़ने को कहेगा, वरना वह धमकी देगा कि वह खुद को गोली मार लेगा। इशिता रमन को समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन वह नहीं समझता। अब देखना यह है कि आने वाले एपिसोड में और कौन-कौन से बदलाव आने वाले हैं।