कार्तिक और नायरा का संगीत शूट और सेट पर लगी आग
रील लाइफ के साथ-साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है की इस शादी में रियल लाइफ में भी परेशानियां कम नहीं हैं!
मुंबई। शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों शादी की धूम मच रही है। मशहूर रैपर बादशाह भी इस शादी में है इनवाईट मगर, इन सभी के बीच आई है एक बुरी ख़बर, आपको बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट्स पर आग लग गई है।
ऑनस्क्रीन नहीं बल्कि रियल लाइफ में शोर्ट-सर्किट की वजह से सेट्स पर आग लग गई थी। हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। इस शो में कार्तिक और नायरा की संगीत सेरेमनी की शूटिंग चल रही थी और सर्किट की वजह से शो में इस्तेमाल हो रहे कुछ कपड़ों में आग लग गई!
इसे भी पढ़ें- माया अब अर्जुन के प्यार में पार करेगी ये हद
अच्छी बात यह है कि आग लगने की वजह से किसी को कोई चोट नहीं आई है और सब कुछ बहुत जल्द कंट्रोल में आ गया था। इस शूट के दौरान रैपर बादशाह भी यहां मौजूद थे। वैसे एक रिपोर्ट के अनुसार जब इस बारे में कार्तिक यानि कि मोहसिन ख़ान से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनका सीन नहीं था इसलिए वो उस समय सेट पर नहीं थे मगर परिवार के अन्य सदस्य सेट पर ही मौजूद थे! खैर, रील लाइफ के साथ-साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है की इस शादी में रियल लाइफ में भी परेशानियां कम नहीं हैं! वैसे, शो की बात की जाए तो कार्तिक और नायरा की इस शादी ने शो को काफ़ी अच्छी टीआरपी दी है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।