श्री कृष्ण के नए सीरियल को मिले देवकी वासुदेव
बता दें कि बिग बॉस के सीजन 6 में आ चुके विशाल करवार , इस सीरियल में भगवान विष्णु की भूमिका में हैं। वो इससे पहले द्वारकाधीश- भगवान श्रीकृष्ण और नागार्जुन- एक योद्धा में भी नज़र आये थे।
मुंबई। भगवान श्रीकृष्ण की कहानी एक बार फिर छोटे परदे पर आने जा रही है। ख़बर है कि जल्द ही शुरू होने जा रहे इस पौराणिक सीरियल 'परमावतार श्री कृष्ण' में देवकी और वासुदेव के किरदार को फाइनल कर लिया गया है।
छोटे परदे पर पिया रंगरेज सहित कई शो में दिख चुकी गुल्की जोशी देवकी का रोल करेंगी जबकि वासुदेव के रोल के लिए चैतन्य चौधरी का नाम तय किया गया है। दरअसल सीरियल की कहानी देवकीनंदन के श्रीकृष्ण बनने की है जिसमें कृष्ण भगवान की जीवन लीला के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। गुल्की जोशी के मुताबिक सीरियल में वो देवकी माँ के रोल में हैं और माँ के प्यार को कभी भी डिस्क्राइब नहीं किया जा सकता। वो यह सोच भी नहीं सकती कि उस माँ को कैसा लगा होगा जब उसे पता लगा होगा कि उसका अपना भाई कंस ही उनके बेटे को मार डालने का प्रण कर चुका है।
यह भी पढ़ें:Exclusive: नीतिभा के साथ नच बलिये का आॅफर इसलिए ठुकराया मनवीर ने
बता दें कि बिग बॉस के सीजन 6 में आ चुके विशाल करवार , इस सीरियल में भगवान विष्णु की भूमिका में हैं। वो इससे पहले द्वारकाधीश- भगवान श्रीकृष्ण और नागार्जुन- एक योद्धा में भी नज़र आये थे। सीरियल जल्द ही एंड टीवी पर शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।