Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कृष्ण के नए सीरियल को मिले देवकी वासुदेव

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 15 May 2017 06:13 PM (IST)

    बता दें कि बिग बॉस के सीजन 6 में आ चुके विशाल करवार , इस सीरियल में भगवान विष्णु की भूमिका में हैं। वो इससे पहले द्वारकाधीश- भगवान श्रीकृष्ण और नागार्जुन- एक योद्धा में भी नज़र आये थे।

    श्री कृष्ण के नए सीरियल को मिले देवकी वासुदेव

     मुंबई। भगवान श्रीकृष्ण की कहानी एक बार फिर छोटे परदे पर आने जा रही है। ख़बर है कि जल्द ही शुरू होने जा रहे इस पौराणिक सीरियल 'परमावतार श्री कृष्ण' में देवकी और वासुदेव के किरदार को फाइनल कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे परदे पर पिया रंगरेज सहित कई शो में दिख चुकी गुल्की जोशी देवकी का रोल करेंगी जबकि वासुदेव के रोल के लिए चैतन्य चौधरी का नाम तय किया गया है। दरअसल सीरियल की कहानी देवकीनंदन के श्रीकृष्ण बनने की है जिसमें कृष्ण भगवान की जीवन लीला के कई पहलुओं को दिखाया जाएगा। गुल्की जोशी के मुताबिक सीरियल में वो देवकी माँ के रोल में हैं और माँ के प्यार को कभी भी डिस्क्राइब नहीं किया जा सकता। वो यह सोच भी नहीं सकती कि उस माँ को कैसा लगा होगा जब उसे पता लगा होगा कि उसका अपना भाई कंस ही उनके बेटे को मार डालने का प्रण कर चुका है।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: नीतिभा के साथ नच बलिये का आॅफर इसलिए ठुकराया मनवीर ने 

    बता दें कि बिग बॉस के सीजन 6 में आ चुके विशाल करवार , इस सीरियल में भगवान विष्णु की भूमिका में हैं। वो इससे पहले द्वारकाधीश- भगवान श्रीकृष्ण और नागार्जुन- एक योद्धा में भी नज़र आये थे। सीरियल जल्द ही एंड टीवी पर शुरू होगा।