Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: नीतिभा के साथ नच बलिये का आॅफर इसलिए ठुकराया मनवीर ने

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 11 May 2017 01:34 PM (IST)

    मनवीर ने कहा कि बिग बॉस की पार्टी में उन्होंने नीतिभा को किस नहीं किया था। वह सिर्फ उनकी कान में कुछ कहने गये थे लेकिन उसे मीडिया ने बढ़ा चढ़ा कर पेश किया।

    Exclusive: नीतिभा के साथ नच बलिये का आॅफर इसलिए ठुकराया मनवीर ने

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस के विजेता मनवीर गुर्जर अब कलर्स के ही शो 'खतरों के खिलाड़ी' में खतरों से खेलते नजर आयेंगे। यहां उन्हें अजीबोगरीब स्टंट और बहुत सारे करतब दिखाने हैं लेकिन इसके बावजूद मनवीर इस शो को बिग बॉस से कम टफ मानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनवीर गुर्जर जागरण डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि उन्हें नच बलिये आॅफर किया गया था और वो भी नीतिभा के साथ ही लेकिन उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि दोनों कपल है ही नहीं तो वह झूठ नहीं बोल सकते थे। साथ ही वह किसी डांसिंग शो का हिस्सा अभी नहीं बनना चाहते थे। मनवीर यह स्वीकारते हैं कि बिग बॉस जैसा कठिन शो और कोई नहीं हो सकता क्योंकि वहां आपको मेंटली स्ट्रेस झेलना पड़ता है, पॉलिटिक्स होती है। फिर टास्क होते हैं। इस शो में तो सिर्फ टास्क ही पूरे करने हैं तो वो कर सकता हैं। उन्हें आग से काफी डर लगता है क्योंकि उन्हें गांव में इसके कुछ बुरे अनुभव हुए हैं। फिर भी उन्हें लगता है कि वह इस डर से इस शो के दौरान निकल जायेंगे।

    यह भी पढ़ें: Exclusive:जमाई राजा के कपल निया-रवि ने मोहब्बत की, अब जंग लड़ेेंगे 

    अपने वजन को लेकर मनवीर बताते हैं कि बिग बॉस में जब गये थे तब 84 किलो के थे। बाहर आये तो 66 के हो गये। ऐसा नहीं था कि उन्होंने कोई वर्कआउट किया था बल्कि ऐसा मेंटल स्ट्रेस था कि वे पतले हो गये. मनवीर ने साफ कहा है कि उनकी शादी को लेकर जो हंगामा मचा है. उसके बारे में वह स्पष्ट बता देना चाहते हैं कि उनका व्यवहार लड़कियों से फ्लर्ट करने वाला नहीं है। वह एक बार शादी छोड़ कर भाग चुके हैं. चूंकि उन्हें लगा था कि वह इसके लायक नहीं है उस वक्त. लड़की के परिवार वालों को सब पता है और वह अचानक मेरे नेम फेम को देख कर आये हैं। मैंने उन्हें समझाया है. जब वक्त आयेगा वह इस बारे में सोचेंगे। वह किसी को धोखा नहीं दे रहे हैं। उन्होंने नीतिभा से उनके रिलेशनशिप के बारे में उन्होंने साफतौर पर इनकार किया है।

    यह भी पढ़ें: 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'गोलमाल अगेन' के बॉक्स ऑफिस clash पर बोले रोहित शेट्टी 

    मनवीर ने कहा कि बिग बॉस की पार्टी में उन्होंने नीतिभा को किस नहीं किया था। वह सिर्फ उनकी कान में कुछ कहने गये थे लेकिन उसे मीडिया ने बढ़ा चढ़ा कर पेश किया।