Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'गोलमाल अगेन' के बॉक्स ऑफिस clash पर बोले रोहित शेट्टी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 10 May 2017 05:04 PM (IST)

    रोहित की फिल्म दीवाली पर आ रही है। उन्हें क्लैश को लेकर कोई परवाह नहीं है।

    'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'गोलमाल अगेन' के बॉक्स ऑफिस clash पर बोले रोहित शेट्टी

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल अगेन' इस साल दीवाली पर रिलीज़ होने वाली है। रोहित की गोलमाल सीरिज प्राय: दीवाली पर ही रिलीज़ होती रही है। रोहित शेट्टी का कहना है कि मीडिया ने बॉक्स ऑफिस पर क्लैश शब्द को तवज्जो देना शुरू कर दिया है। वरना यह कोई बड़ी बात नहीं है कि एक ही दिन में अगर दो फिल्में रिलीज़ हों तो। 52 हफ्ते हैं 300 फिल्में हैं। एक ही दिन पर दो फिल्मों का रिलीज़ होना तो लाजिमी ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित कहते हैं कि जब वह कई सालों पहले अपने करियर के शुरुआती दौर में अक्षय और अजय की फिल्म 'सुहाग' में असिस्टेंट के रूप में जुड़े हुए थे तब 'सुहाग' फिल्म और 'अंदाज़ अपना-अपना' भी साथ ही रिलीज़ हुई थी। रोहित कहते हैं कि डेविड धवन की खुद की निर्देशित दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं, 'जुर्रत' और 'आग का गोला' एक दिन ही रिलीज़ हुई थी। प्रियदर्शन की दो फिल्में 'गरम मसाला' और सलमान खान की फिल्म 'क्योंकि' एक साथ रिलीज़ हुई थी। तब ये क्लैश वो क्लैश की बातें नहीं होती थीं। आज होने लगी हैं तो हऊआ बन गया है। रोहित कहते हैं कि थैंक गॉड रजनीकांत की फिल्म '2.0' आगे बढ़ी वरना ये चर्चा और होती ही जाती।

    यह भी पढ़ें: इस प्यार को क्या नाम दूं 3 में बरुन सोबती के साथ रोमांस करेगी ये अभिनेत्री

    आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से क्लैश के बारे में वह कहते हैं कि उनकी फिल्म दीवाली पर आ रही है, तो उन्हें इस बात से कोई भी परवाह नहीं है। रोहित ने बताया कि उनकी फिल्में दीवाली पर अधिकतर रिलीज़ हुई हैं। लेकिन चूंकि इस बार अजय की फिल्म 'बादशाहों' कर रहे थे और उसमें उन्हें थोड़ा टाइम लग रहा था। लेकिन फिर जब सब कुछ शेड्यूल हुआ तो हमने दीवाली पर ही आने का निर्णय ले लिया। रोहित ने इस बारे में यह भी बताया कि उनकी फिल्म में सभी काफी मस्ती कर रहे हैं और काफी entertainment के साथ जल्द ही फिल्म का अगला शेड्यूल भी रैप अप होने वाला है।