Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के लिए बड़ा झटका, यह छोड़ने वाले हैं उनका शो!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 05:46 PM (IST)

    कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम के लिए यह बड़ा झटका साबित होगा। 'द कपिल शर्मा शो' का एक अहम सदस्‍य यह शो छोड़ने की तैयारी में है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एक तरफ कपिल शर्मा के शो को लेकर येे अच्छी खबर आई है कि उनकी बुआ यानि उपासना सिंह की वापसी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ ये निराशाजनक खबर भी सामने आ गई है कि नवजोत सिंह सिद्धू उनका शो छोड़ने की तैयारी में हैं। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के बाद सिद्धू 'द कपिल शर्मा शो' के भी जज बने रहे, मगर अब लगता है कि उनके हंसी के ठहाकों को दर्शक मिस करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, सनी लियोन ने सबके सामने किया वो, देख रह जाएंगे हक्के-बक्के

    अब आप इससे तो वाकिफ ही हैं कि सिद्धू ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और उनके आप में शामिल होने की जबरदस्त चर्चा है। सोनी चैनल से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि हमारा शो छोड़ने के लिए आप की तरफ से सिद्धू पर बहुत दबाव है। सुनने में आया है कि उन्हें कॉमेडी शो में हिस्सा लेने से मना किया गया है, ताकि उनकी इमेज बदल सके।

    करीना और सैफ की शादी को लेकर करिश्मा ने खोला चौंकाने वाला राज

    तो इसलिए रजनीकांत हैं सलमान से बड़े स्टार, देखें तस्वीरें

    अगर सिद्धू पाजी यह शो छोड़ते हैं तो पूरी टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा, क्योंकि वो अपने हंसी के ठहाकों के बीच शेरो-शायरी से माहौल को पूरा गुलजार रखते हैं। हाल ही में सिद्धू की पत्नी भी 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आई थीं। वो भी पंजाब की राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि सिद्धू के यह शो छोड़ने को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।