Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने सबके सामने किया वो, देख लोग हुए हक्‍के-बक्‍के, शिकायत दर्ज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2016 07:00 PM (IST)

    वाकई में वो पल काफी चौंकाने वाला था। सभी सनी लियोन को देखकर हक्‍के-बक्‍के रह गए।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भले ही सनी लियोन का अतीत अब भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा, मगर यह भी सच है कि बढ़ती पॉपुलैरिटी के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है। जिस तरह की परिस्थितियों का सामना करते हुए उनके कदम पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे, इसके लिए आप भी जरूर उनकी दाद देंगे। हालांकि कनाडाई मूल की इस अभिनेत्री ने प्रो-कबड्डी लीग के चल रहे चौथे सीजन में जो किया, उस पर किसी के लिए भी यकीन करना मुश्किल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना और सैफ की शादी को लेकर करिश्मा ने खोला चौंकाने वाला राज

    गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, मगर इससे ज्यादा दर्शकों की नजरें एक शख्स पर टिकी रहीं और वो हैं सनी लियोन, जो अभिनेता सोनू सूद के साथ स्पेशल गेस्ट के तौर पर वहां पहुंची हुई थीं। हालांकि वो पल काफी चौंकाने वाला था। सभी सनी लियोन को देखकर हक्के-बक्के रह गए, जब उन्होंने दोनों टीमों के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। वो पल वाकई में रोमांचित करने वाला भी था। अगर आपने अब तक नहीं देखा तो अब देख लें।

    'हम हैं राही प्यार के' का ये बच्चा बन गया है हीरो, क्या पहचानते हैं आप?

    'दंगल' के लिए आमिर ने यह बिंदास लुक भी अपनाया, देख कर चौंक जाएंगे

    सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज

    सनी लियोन ने मिले इस खास मौके को खुद के लिए सम्मान की बात बताते हुए जिंदगी का कभी ना भूल पाने वाला पल बताया। सनी लियोन की आवाज भी दर्शकों को काफी अच्छी लगी, मगर सब यही सोच रहे होंगे कि उन्होंने वो कर दिखाया, जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं होगी। हालांकि इसके साथ एक दुखद घटना भी जुड़ गई है। दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में सनी लियोन के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। उन पर प्रो-कबड्डी लीग में गलत तरीके से राष्ट्रगान गाने का आरोप लगा है।

    Photos: सोशल मीडिया पर छाये रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के जोक

    सोनाक्षी सिन्हा ने 'ब्वॉयफ्रेंड' के साथ पूरी रात बिताने का बताया सच