'दंगल' के लिए आमिर ने यह बिंदास लुक भी अपनाया, देख कर चौंक जाएंगे
आमिर की ड्रेस से लेकर हेयरस्टाइल तक बिल्कुल चेंज था, वहीं कानों में बाली, गले में चेन व हाथों में रिंग पहने नजर आए। आंखों में सुरमा भी लगा रखा था।
मुंबई (जेएनएन)। जैसा कि आप सभी जानते होंगे आमिर खान अपनी आने वाली बहुप्रतिक्षित फिल्म 'दंगल' में एक रेसलर की भूमिका निभाते नजर आएंगे और इस लुक में वो नजर भी आ चुके हैं। मगर हाल ही में वो एक अलग लुक में ही दिखे। आमिर की ड्रेस से लेकर हेयरस्टाइल तक बिल्कुल चेंज था, वहीं कानों में बाली, गले में चेन व हाथों में रिंग पहने नजर आए। आंखों में सुरमा भी लगा रखा था। कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि वो बिल्कुल यो यो स्टाइल में दिखे। यकीन नहीं हो रहा तो खुद यहां देख लीजिए। शायद इस अवतार में वो पहले कभी नजर नहीं आए हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने 'ब्वॉयफ्रेंड' के साथ पूरी रात बिताने का बताया सच
आमिर इस नए लुक में मुंबई के महबूब स्टूडियो में दिखे, जहां कहा जा रहा है कि वो 'दंगल' के प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए थे। आपको बता दें कि यह खबर पहले आ चुकी है कि इस फिल्म के प्रमोशनल सॉन्ग के लिए आमिर रैप करते दिखेंगे। ऐसे में पूरी संभावना है कि वो इस लुक में ही नजर आएंगे। यह उनका रैप लुक लग भी रहा है और इसमें वो काफी जंच भी रहे हैं।
करीना और सैफ की शादी को लेकर करिश्मा ने खोला चौंकाने वाला राज
अब आमिर के साथ उनकी 'थ्री इडियट्स' को-स्टार करीना कपूर की बात करते हैं, वो भी अपने एक एड की शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो में मौजूद थीं। करीना बिल्कुल कैजुअल लुक में दिखीं। अब आपको यह तो पता ही चल गया होगा कि वो इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। मगर इसी अवस्था में अभी वो साेनम कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में करने वाली हैंं। वहीं दिसंबर में उनके बच्चे के जन्म लेने की चर्चा है, जबकि आमिर की यह फिल्म भी इसी महीने रिलीज होने जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।