Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'नागिन' के अलविदा कहने का आ गया वक्‍त, आएगा दूसरा सीजन!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 27 May 2016 07:15 PM (IST)

    दर्शकों के बीच पॉपुलर हो चुका टीवी सीरियल 'नागिन' अब खत्‍म होने के कगार पर है। मगर क्‍या इसका दूसरा सीजन भी आएगा, इस पर अर्जुन बिजलानी ने उम्‍मीद जताई है।

    नर्इ दिल्ली, पीटीआई। कलर्स के 'नागिन' ने आते ही टीआरपी के मामले में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए, मगर अब इस पॉपुलर टीवी सीरियल के अलविदा कहने का समय आ चुका है। जाहिर सी बात है कि इससे दर्शकों का दिल टूट जाएगा, मगर उम्मीद है कि इसका दूसरा सीजन भी आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोफिया हयात ने कहा-कभी नहीं बनाएंगी शारीरिक संबंध, बताई संत बनने की कहानी

    यह उम्मीद हम नहीं, बल्कि 'नागिन' के लीड एक्टर अर्जुन बिजलानी ने जताई है। मौनी रॉय इस सीरियल में नागिन का किरदार निभा रही हैं, जिनके साथ अर्जुन की कैमेस्ट्री भी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है। अर्जुन 'नागिन' की सफलता से बेहद उत्साहित हैं और इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस सीरियल का दूसरा सीजन भी जरूर बनेगा। यह सीरियल अब खत्म होने के कगार पर है और अर्जुन मानते हैं कि इस सुपर नैचुरल सीरियल को अलविदा कहना उनके लिए आसान नहीं है।

    सलमान खान और संजय दत्त के बीच इस लड़की को लेकर हुई लड़ाई

    अर्जुन ने कहा, ‘इसका दूसरा सीजन भी बनना चाहिए, लेकिन मैं वाकई में इस बारे में नहीं जानता कि ऐसा होगा या नहीं या फिर इसमें विस्तार दिया जाएगा या नहीं। इस पर कलर्स की टीम और बालाजी ही फैसला लेगी, लेकिन मुझे पता है कि प्रशंसक इसे आगे देखना चाहते हैं।'

    अर्जुन ने आगेे कहा, ‘यह एक सीमित सीरीज वाला सीरियल था और इसे दो बार विस्तार दिया गया। मेरा मानना है कि लोग यह जानते हैं कि अगर इसका दूसरा सीजन बनाया जाता है तो कहानी थोडी लंबी खिंच सकती है। मुझे खुशी है कि ‘नागिन' सफलता के शिखर पर पहुंचकर खत्म हो रही है।'

    10 साल बाद आमिर और काजोल को लेकर 'फना' डायरेक्टर ने खोला ये राज

    आपको बता दें कि 'नागिन' में अर्जुन, मौनी के अलावा अदा खान भी अहम भूमिका निभाई है। अर्जुन ने यह भी बताया कि उनकी टीम ने दर्शकों से इस तरह के सकारात्मक रुख की उम्मीद नहीं की थी। अर्जुन ने कहा, ‘जब मैंने सीरियल साइन किया था, तब हममें से किसी ने इसकी इतनी बडी सफलता की उम्मीद नहीं की थी। यहां तक कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमसे यह सवाल भी पूछा गया था कि क्या आप सोचते हैं कि इस तरह के पुरातन विचारों वाली कहानी 21वीं सदी में काम करेगी?'