Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और संजय दत्‍त के बीच इस महिला को लेकर हुई लड़ाई

    संजय दत्‍त के जेल से रिहा होने के बाद से ही सलमान खान उन्‍हें नजरअंदाज कर रहे हैं। अब दोनों की दोस्‍ती के बीच पड़ी दरार के लिए एक महिला को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 27 May 2016 07:14 PM (IST)

    नई दिल्ली। जब से संजय दत्त जेल से बाहर आए हैं, तब से उनके और सलमान खान की गहरी दोस्त के बीच दरार पड़ने की जोरदार चर्चा है। जबकि एक समय था, जब लोग दोनों की दोस्ती की मिसाल देते थकते नहीं थे। अब कहा जा रहा है कि संजय के रिहा होने के बाद से सलमान उनसे बचते फिर रहे हैं। हालांकि पहले कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि इसकी वजह संजय की बायोपिक में रणबीर कपूर को लेना है, जिनसे कट्रीना कैफ को लेकर सलमान की अनबन जगजाहिर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की मैनेजर है महिला, नाम है रेशमा

    संजय को नौकरी देने का दिया था सुझाव

    खैर, अब असल कारण के पता चलने का दावा किया गया है। 'Spotboye' की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और संजय के बीच झगड़े की वजह रेशमा शेट्टी नामक एक महिला है और यह सलमान की मैनेजर है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि संजय जब दिसंबर 2014 में पैरोल पर बाहर आए थे, तब सलमान ने उन्हें रेशमा को नौकरी पर रखने का सुझाव दिया था। सलमान का कहना था कि वो जल्द ही जेल से बाहर आने वाले हैं। ऐसे में उन्हें काम के लिए एक मैनेजर को तो रखना ही पड़ेगा, फिर चाहे फिल्मों के लिए या अपनी छवि सुधारने के लिए। इसीलिए उन्होेंने रेशमा का नाम सुझाया था।

    संजय ने बना लिया मैनेजर, पर नहीं हुआ फायदा

    ऐसे में संजय ने सलमान का सुझाव मानते हुए रेशमा को मैनेजर के तौर पर रख लिया। मगर कई महीनों के बाद भी संजय को एक प्रोजेक्ट तक नहीं मिला। जब संजय ने इस बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि रेशमा और उनकी टीम ने प्राइस इतना बढ़ा दिया था कि जो प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म में लेने की सोच रहे थे, उन्होंने दूसरे विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया।

    संजय ने नौकरी से निकाला, सलमान को लग गया बुरा

    इस पर संजय को गुस्सा आ गया और उन्होंने इस मामले पर रेशमा से बात करते हुए उन्हें जमकर लताड़ा। फिर इसके बाद दोनों के बीच प्रोफेशनल रिश्ता खत्म हो गया। सूत्रों के मुताबिक, सलमान को यह बात बुरी लग गई कि संजय ने रेशमा को सम्मान नहीं दिया। हालांकि संजय ने उनके सामने अपना नजरिया रखा, मगर सलमान ने दरकिनार कर दिया और नतीजा सबके सामने है। आपको तो पता ही होगा कि सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री में कइयों का करियर संवारा है। इसमें रेशमा का नाम भी शामिल किया जा रहा है।