Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्या हुआ कि सोफिया अब कभी नहीं बनाएंगी शारीरिक संबंध

    अपने हॉट अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरने वालींं सोफिया हयात ने कहा है कि वोो अब कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगी.. कारण चौंकाने वाला।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sat, 28 May 2016 07:07 AM (IST)

    नई दिल्ली। हाल ही में सोफिया हयात की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिससे सनसनी फैल गई। इस तस्वीर में तो कोई और ही सोफिया नजर आईं। थी तो वहीं, मगर एक हॉट मॉडल-एक्ट्रेस से नन (संत) बन चुकी थीं और अब यही उनकी जिंदगी की असल सच्चाई है। अब वो 'मदर सोफिया' कहलाना पसंद करने लगी हैं और उन्होंने इस चौंकाने वाले बदलाव के पीछे की कहानी बयां की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और संजय दत्त के बीच इस महिला को लेकर हुई लड़ाई

    नन बनने के बाद लिया फैसला, कभी नहीं करेंगी सेक्स

    अपनी आध्यात्मिक जिंदगी को लेकर सोफिया ने साफ कर दिया है कि अब वो कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएंगी। उन्होंने कहा, 'मैं कभी सेक्स नहीं करूंगी, शादी भी नहीं करूंगी और बच्चे भी नहीं पैदा करूंगी। मैं होली मदर हूं, इसलिए सभी मेरे बच्चे हैं।' सोफिया नेे 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में माना है कि वे रातों-रात नन नहीं बन गईं, बल्कि रिलेशनशिप में रहने के दौरान प्रताड़ित होने के कारण उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा। इस वक्त सोफिया ब्रिटेन में रह रही हैं।

    10 साल बाद आमिर और काजोल को लेकर 'फना' डायरेक्टर ने खोला ये राज

    एक रिलेशनशिप को लेकर थीं बेहद परेशान

    तो इस तरह बन गईं 'मदर सोफिया'

    सोफिया ने बताया,'जिंदगी में डरे होने के कारण मुझमें ये बदलाव आया। दो साल पहले ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी। एक रिलेशनशिप की वजह से मैं बेहद परेशान थी। खुद को मारने की कोशिश भी कर चुकी थी।' सोफिया ने आगे बताया, 'जब मै थोड़ी ठीक हुई तो मुझे लगा कि मेरी जिंदगी भगवान का गिफ्ट है। मेकअप नकलीपन होता है और इसके जरिए वैसा दिखने की कोशिश करते हैं, जैसे हम नहीं होते हैं। इसी तरह एक्टिंग भी है। मैं जीवन में ज्यादा वक्त तक एक्टिंग नहीं कर सकती थी, क्योंकि यह फाल्स रियलिटी की तरह है। राम, कृष्ण और गणेश मेरे पास आए और कहा कि धरती स्वर्ग है और वहां नर्क के लिए कोई जगह नहीं है। इसीलिए मैं धरती को स्वर्ग जैसा बनाना चाहती हूं।'

    बाथटब में थे अक्षय, अभिषेक और रितेश, झांकने लगी ये हीरोइन

    बोल्डनेस की वजह से रही हैं काफी चर्चा में

    आपको बता दें कि सोफिया 'बिग बॉस' के सातवें सीजन में हिस्सा ले चुकी हैं और उन्होंने को-कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगायाा था। इसकी वजह से उन्हें 'बिग बॉस' के घर से गिरफ्तार भी किया गया। मगर बाद में रिहा कर दिया गया। सोफिया को उनकी बोल्डनेस की वजह से भी जाना जाता रहा है। वो सोशल मीडिया पर कई टॉपलेेस तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं।

    अनुष्का नहीं, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस है विराट कोहली का पहला प्यार