'सुमित संभाल लेगा' की लीड एक्ट्रेस के घर आई नन्ही परी!
मानसी इस बात से बेहद खुश हैं। मानसी ने अभी बच्ची का नाम तय नहीं किया है। अपने वॉटसएप पर उन्होंने डिस्पले पिक्चर में अपनी बेटी की फोटो शेयर कर रखी है।
मुंबई। 'सुमित संभाल लेगा' की लीड एक्ट्रेस मानसी पारीक के घर नन्ही परी आयी है। उन्होंने सुन्दर सी गुड़िया रानी को जन्म दिया है। मानसी के घर यह खुशख़बरी 28 नवम्बर को आयी थी।
मानसी ने पार्थिव गोहिल से वर्ष 2008 में शादी की थी और यह उनका पहला बच्चा है। मानसी इस बात से बेहद खुश हैं। मानसी ने अभी बच्ची का नाम तय नहीं किया है। उन्होंने हालांकि सोशल मीडिया पर भी यह बात शेयर नहीं की है, लेकिन अपने वॉटसएप पर उन्होंने डिस्पले पिक्चर में अपनी बेटी की फोटो शेयर कर रखी है।
अपने फैंस को सलमान-शाह रूख़ देने वाले हैं ये स्पेशल आवॉर्ड
हम मानसी और उनकी प्यारी सी गुड़िया को ढेर सारी बधाई देते हैं। मानसी ने इससे पहले 'इंडिया कॉलिंग' और 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे शो में भी काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।