उपेन पटेल से शादी पर बोलीं करिश्मा, 'बिग बॉस' के घर में हुआ था प्यार
'बिग बॉस' के घर में कई सेलिब्रेटी के बीच रोमांस हो चुका है और इनमें एक जोड़ी करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की भी है। दोनों 'बिग बॉस' के आठवे सीजन में ...और पढ़ें
नई दिल्ली। 'बिग बॉस' के घर में कई सेलिब्रेटी के बीच रोमांस हो चुका है और इनमें एक जोड़ी करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल की भी है। दोनों 'बिग बॉस' के आठवे सीजन में नजर आए थे और इस रियलिटी शो के बाद से ही दोनों डेटिंग कर रहे हैं। हालांकि लगता है कि इस जोड़ी को अभी शादी की जल्दबाजी नहीं है।
इस हीरोइन ने अक्षय को दिलवाया 'रोबोट 2' में काम, बनेंगे विलेन
करिश्मा का कहना है कि वो उपेन के साथ अपने कमिटेट रिलेशनशिप को लेकर बहुत खुश हैं, मगर उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। 'बिग बॉस 8' के बाद करिश्मा और उपेन ने डांस शो 'नच बलिये 7' में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उपेन ने करिश्मा को प्रपोज किया और इस साल की शुरुआत में उन्होंने सगाई भी कर ली।
करिश्मा ने कहा, 'अभी हम बहुत मेहनत कर रहे हैं। शादी भागी नहीं जा रही है। यह हमारे लिए सब कुछ नहीं है। शादी हमारे रिश्ते को परिभाषित नहीं कर सकती। देखते हैं हमारे भविष्य में क्या लिखा है। यह एक दिन की बात नहीं है, इसलिए शादी जैसे फैसले के लिए पर्याप्त समय चाहिए।'
वरुण धवन बोलें, मेरे करियर के लिए रिस्क है 'दिलवाले'
आपको बता दें कि यह दोनों हाल ही में 'एमटीवी लव स्कूल' में भी नजर आए थे, जो कि रियल लाइफ कपल पर आधारित शो है। करिश्मा के मुताबिक, उपेन और उनके बीच भी कुछ इश्यूज होते हैं तो वो मिलकर एक कॉमन सॉल्यूशन ढूंढ निकालते हैं। खैर, देखते हैं ये दोनों कब शादी करते हैं या करते भी हैं या नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।