Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वरुण धवन बोलें, मेरे करियर के लिए रिस्‍क है 'दिलवाले'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2015 11:54 AM (IST)

    इस शुक्रवार को रोहित शेट्टी निर्देशित बहुप्रतिक्षित फिल्‍म 'दिलवाले' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और उम्‍मीद के मुताबिक, बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई करन ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। इस शुक्रवार को रोहित शेट्टी निर्देशित बहुप्रतिक्षित फिल्म 'दिलवाले' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और उम्मीद के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने में भी कामयाब रही है। वैसे ताे इस फिल्म शाहरुख-काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी अहम भूमिकाओं में हैं। मगर शाहरुख-काजोल के आगे तवज्जो मिलने को लेकर वरुण धवन जरूर चिंतित हैं। तभी तो उनकी नजर में यह फिल्म उनके करियर के लिए रिस्क है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हीरोइन ने अक्षय को दिलवाया 'रोबोट 2' में काम, बनेंगे विलेन

    जी हां, वरुण का कहना है कि 'दिलवाले' भी उनके करियर के लिए रिस्क है, क्योंकि इस फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत की जरूरत थी। उनके मुताबिक, 'मैं सेफ डिसीजन नहीं लेता हूं। 'दिलवाले' भी मेरे करियर के लिए रिस्क है, क्योंकि अगर मैं फिल्म में अच्छा काम करूंगा, तभी मैं नजर आऊंगा। वरना मेरे ओवरशेडो होने के चांसेज बढ़ जाएंगे, क्योंकि शाहरुख-काजोल ही नहीं इस फिल्म में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं।'

    वरुण के मुताबिक, एक मसाला एंटरटेनर का हिस्सा बनने का उनका सपना था और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने उन्हें फिल्म में परफॉर्म करने का मौका दिया। बकौल वरुण, 'मुझे 'दिलवाले' जैसी फिल्में पसंद हैं। मुझे पारिवारिक फिल्में पसंद हैं, जहां आप हंसते, रोने, अच्छे एक्शंस, विजुअल्स देखते और अच्छे गाने सुनते हैं। मैं दर्शक के तौर पर भी ऐसी फिल्में देखना पसंद करता रहा हूं। मैं हमेशा ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था। इस फिल्म में पर्याप्त मसाला है।'

    'बाजीराव मस्तानी' के विरोध से परेशान रणवीर ने खुलकर रखी अपनी बात

    आपको बता दें कि 28 साल के वरुण जानेमाने फिल्मकार डेविड धवन के बेटे हैं और उनका कहना है कि उनके पिता रोहित शेट्टी की फिल्मों के प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता रोहित सर के फैन हैं। वो उन्हें एक शानदार डायरेक्टर मानते हैं। उनका सक्सेस रेट अभी तक किसी ने नहीं छुआ है। इस फिल्म को देखने का उनका एक कारण यह भी है कि इस फिल्म में मैं कॉमेडी कर रहा हूं। यह मेरे लिए भी टेस्ट है कि इसमें मैं उभर कर सामने आ पाता हूं या नहीं।'