Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर और राजकुमार हिरानी को लेकर ये क्या बोल गईं बिग बॉस वाली करिश्मा तन्ना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 05:57 PM (IST)

    सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपना टीवी सफ़र शुरू करने वाली करिश्मा ने बिग बॉस के सीजन आठ में हिस्सा लिया था और इस दौरान उनकी उपेन पटेल के साथ दोस्ती ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

    रणबीर और राजकुमार हिरानी को लेकर ये क्या बोल गईं बिग बॉस वाली करिश्मा तन्ना

     मुंबई। टीवी शो बिग बॉस के अंदर और बाद में बाहर आ करिश्मा तन्ना को खूब सुर्खियां मिली थीं और अच्छे काम भी। इस दिनों वो संजय दत्त के बायोपिक में काम कर रही हैं और कहती हैं कि सेट पर रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी तरह तरह की झूठी बातें बनाते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करिश्मा के मुताबिक संजय दत्त बायोपिक में काम कर उन्हें काफी मज़ा आ रहा है और सेट पर वो फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी , रणबीर कपूर और विक्की कौशल के प्रैंक्स और जोक्स का अक्सर शिकार होती रहे हैं। करिश्मा के मुताबिक " रणबीर , राजू सर और विक्की अक्सर मज़ाक करते हैं और मेरी टांग खिंचते रहते हैं। मैं उन्हें इतनी अच्छी तरह नहीं जानती इसलिए ये समझ में नहीं आता कि वो झूठ बोल रहे हैं या मनगढंत बातें बना रहे हैं। पहले मैं उनकी बातें सुनती रहती थी और सच भी लगता था लेकिन बाद में समझ में आया कि वो सब आने मन से बातें बनाते हैं।" करिश्मा बेंगलुरु में एक फैशन इवेंट में गई थीं जहाँ से उन्होंने आईएएनएस को फोन के जरिये बताया कि इतना सब होने के बाद भी उन्हें शूटिंग के दौरान ऑफ़ और ऑन कैमरा काफी मज़ा आया।

    यह भी देखें:बाहुबली के बाद अब देखने को तैयार रहिये Baahubali: The Lost Legends 

     

    सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपना टीवी सफ़र शुरू करने वाली करिश्मा ने बिग बॉस के सीजन आठ में हिस्सा लिया था और इस दौरान उनकी उपेन पटेल के साथ दोस्ती ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

    comedy show banner
    comedy show banner