Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली के बाद अब देखने को तैयार रहिये Baahubali: The Lost Legends

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 07:24 PM (IST)

    बाहुबली द लॉस्ट लीजेंड्स को एस एस राजमौली ने सीरीज के लीड राइटर आश्विन पांडे और जीवन जे कंग के साथ मिल कर तैयार किया है।

    बाहुबली के बाद अब देखने को तैयार रहिये Baahubali: The Lost Legends

     मुंबई। भारतीय सिनेमा में तूफ़ान मचाने वाली बाहुबली अभी और बहुत कुछ लेकर आने वाली है और इस कड़ी में उसके एंट्री छोटे परदे पर एनिमेटेड सीरियल स्पिन ऑफ़ के रूप में हों जा रही है जिसका नाम Baahubali: The Lost Legends है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलर्स चैनल ने घोषणा की है कि उसने इस एनीमेशन के टेलीविजन टेलीकास्टिंग राइट्स ले लिए हैं और जल्द ही इसे सीरीज के रूप में दिखाया जाएगा। इस सीरीज में बाहुबली से जुड़ी कई नई कहानियां दिखाई जाएंगी। इसमें फिल्म से ज़्यादा एडवेंचर होंगे और कुछ ऐसी बातें भी जो फिल्म में नहीं दिखाई गई हैं। चैनल के मुताबिक देश में एनीमेशन का जबरदस्त स्कोप है और ये सीरीज उसी दिशा में लोगों का ध्यान खिंचेगी।

    यह भी देखें:Exclsuive: साराभाई के सेट पर लंचबॉक्स अटैक, रोसेश की मोनिशा पर पाबंदी 

     

    बाहुबली द लॉस्ट लीजेंड्स को एस एस राजमौली ने सीरीज के लीड राइटर आश्विन पांडे और जीवन जे कंग के साथ मिल कर तैयार किया है।