कपिल शर्मा के नए शो में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे सभी किरदार!
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की टीम नए शो के साथ कवापसी हो चुकी है। कपिल की पत्नी, दादी , गुत्थी, पलक, नौकर राजू सभी नए लुक में नजर आए हैं। इनकी तस्वीरें सामने आई हैं।
नई दिल्ली। कपिल शर्मा के फैंस के लिए गुदगुदाने वाली खबर है। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की टीम नए शो के साथ कवापसी हो चुकी है। कपिल की पत्नी (सुमोना), दादी (अली असगर), गुत्थी (सुनील ग्रोवर), पलक (कीकू शारदा), नौकर राजू (चंदन प्रभाकर) सभी नए लुक में नजर आए हैं। दरअसल, कीकू शारदा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपिल के साथ उनकी पूरी टीम दिलचस्प तरीके से ब्लैक सूट में दिख रही है। इस तस्वीर के साथ कीकू ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘'2000 रुपए में 6 ब्लैक सूट…क्या डील है!!!''
सलमान खान को जान से मारने की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिसSix black suits for Rs 2000/- .... Whatta deal !!!!!! 😁😁😁😁😁 @preeti_simoes @KapilSharmaK9 pic.twitter.com/sIUKnIkRPz
— kiku sharda (@kikusharda) 22-फ़रवरी-2016
कपिल के नए शो की क्रिएटीव डायरेक्टर प्रीति सिमोस ने भी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो ये रहीं।
😍❤😇🙏 pic.twitter.com/fccMkfJYiD
— Preeti simoes (@preeti_simoes) February 22, 2016
N I luv u... @kingaliasgar @kikusharda @WhoSunilGrover @sumona24 @haanjichandan ..(missin sidhu sir Kapil Neeti bk) pic.twitter.com/HrSIOP9ACF
— Preeti simoes (@preeti_simoes) February 22, 2016
इस रियलिटी शो से बनीं टीवी की सबसे ज्यादा कमाऊ अभिनेत्री
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और उनकी टीम 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से अलग हो चुके हैं और इस शो का नाम बदलकर 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' हो गया है, जिसे कृष्णा अभिषेक होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ नया शो लेकर आ रहे हैं और इन तस्वीरों से लग रहा है कि इनका अंदाज और लुक भी नया होगा। हो सकता है कि यह उनके नए शो का प्रोमो हो, जिसके लिए सभी ने फोटोशूट कराया है। खैर, कपिल शर्मा के फैंस को उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।