Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे अफेयर के बाद उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना का ब्रेकअप

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2016 09:45 AM (IST)

    टीवी कलाकार करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल के रास्ते भी जुदा होने जा रहे हैं। उपेन के ट्वीट कर अपने अलगाव की पुष्टि की है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड हो या फिर टेलीविजन जगत साल की शुरुआत से जो ब्रेकअप की खबरें सुनने को मिली वो अभी भी जारी हैं। अब टीवी कलाकार करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल के रास्ते भी जुदा होने जा रहे हैं। उपेन के ट्वीट कर अपने अलगाव की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए, शाहरुख-काजोल के फिल्मी बेटे से जो अब हो गए हैं काफी हैंडसम

    उपेन ने लिखा, 'मैं और करिश्मा अलग होने को लेकर सहमत हो गये हैं। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।' उपेन और करिश्मा, 2 साल से रिलेशनशिप में थे। इनके अलग होने की वजह क्या है, हालांकि उपेन ने इसके कारणों का खुलासा नहीं किया है।

    पटेल के ट्वीट करने के साथ ही करिश्मा ने भी अपने पेज पर पोस्ट किया, 'जब आप किसी समस्या का कोई समाधान नहीं ढूंढ सके तो ऐसे में शायद वो ऐसी समस्या है, जिसका कोई समाधान नहीं। इस सच को स्वीकार करना होगा।'

    शाहरुख खान की 'फैन' को मिला लीगल नोटिस

    आपको बता दें कि करिश्मा और उपेन की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 8' में हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी। 'नच बलिए 7' में उपेन ने करिश्मा से अपने प्यार का इजहार करते हुए इंगेजमेंट रिंग के साथ उन्हें शो के दौरान प्रपोज किया। दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे। अब अचानक से इनके अलग होने की खबर दोनों के फैंस को काफी निराश करेगी।