Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिए, शाहरुख-काजोल के फिल्मी बेटे से जो अब हो गए हैं काफी हैंडसम

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2016 09:35 AM (IST)

    'माई नेम इज खान' में समीर का किरदार निभाने वाले अर्जन उजला 19 साल के हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। बढ़ी दाढ़ी के साथ वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

    नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' में समीर का किरदार निभाने वाले अर्जन उजला आप सभी को याद ही होंगे। शाहरुख के साथ उनके अभिनय ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं। छोटे से अर्जन आज 19 साल के हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। बढ़ी दाढ़ी के साथ वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान की 'फैन' को मिला लीगल नोटिस

    🌝🌚

    A photo posted by A R J A N A U J L A (@arjanaujla_) on

    'सरबजीत' का गाना रिलीज, ऐश्वर्या ने मांगी दुआ

    फिल्म में अर्जन ने शाहरुह और काजोल के बेटे का किरदार निभाया था। जातीय भेदभाव के चलते फिल्म में उनकी जान चली जाती है, लेकिन छोटी सी उम्र में जिस तरह का अभिनय उन्होंने फिल्म में किया था वो काबिले तारीफ था। करण जौहर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

    Junoon // #vsco #beardgame #mountains

    A photo posted by A R J A N A U J L A (@arjanaujla_) on

    'माइ नेम इज खान' के बाद अर्जन किसी फिल्म में नजर नहीं आए। हालांकि उनके इस लुक को देखकर जरुर ये लग रहा है कि आने वाले दिनों में किसी निर्देशन को उनका लुक जरुर आकर्षित करेगा। अब ये हैंडसम हंक आने वाले दिनों में बॉलीवुड का रुख करता है या नहीं ये तो वो ही जाने।