Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इश्क़बाज़' और 'मेरे अंगने में' आने वाले हैं दिलचस्प मोड़

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 07:29 PM (IST)

    स्टार प्लस के ही शो 'मेरे अंगने में' दर्शक आगामी एपिसोड में देखेंगे कि प्रीति को लगता है कि नंदू ने ही लकी को मार डाला है।

    मुंबई। स्टार प्लस के शो 'इश्कबाज' में दर्शक आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि शिवाय और अनिका की शादी तो अब हो चुकी है। ना चाहते हुए भी अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अब वह दोनों मिलकर दादी के कहने पर रिचुअल्स भी निभाएंगे। हालांकि दिल से शिवाय इस बात के लिए तैयार नहीं है, लेकिन वह दादी की बात को टालना नहीं सकता, इसलिए वह इस बात के लिए तैयार हो जाता है। इसके बाद शिवाय अनिका को तलाक के पेपर दिखाता है और कहता है कि वह उससे दूर ही रहे तो अच्छा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वाकई शिवाय और अनिका एक हो भी पाते हैं या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिल के ख़िलाफ़ बढ़ रही हैं मनु-मनवीर की साजिशें

    स्टार प्लस के ही शो 'मेरे अंगने में' दर्शक आगामी एपिसोड में देखेंगे कि प्रीति को लगता है कि नंदू ने ही लकी को मार डाला है। क्योंकि उसे यह पता नहीं है कि नंदू ही लकी है और जो वेश बदलकर आता है, ताकि वह प्रीति को प्यार दे सके। अम्माजी बताती हैं कि लकी ही नंदू है और वह सब नंदू ने प्रीती का प्यार पाने के लिए किया है। लेकिन अम्माजी की बात प्रीती मानने को तैयार होती या नहीं। यह आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।