साहिल के ख़िलाफ़ बढ़ रही हैं मनु-मनवीर की साजिशें!
दर्शकों ने देखा होगा कि किस तरह साहिल की टेस्ट ट्यूब को जानबूझकर मनवीर ने सबसे पहले खाली कर दिया दिया, ताकि साहिल को कैपटेंसी में जाने का मौक़ा ही ना मिले।
मुंबई। मनु और मनवीर इन दिनों बिग बॉस के घर में सबसे अधिक परेशान नजर आ रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इन दिनों घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं। मनु और मनवीर को यह लग रहा है कि किसी एक सदस्य की एंट्री से काफी परेशान हैं।
वह मेहमान कोई और नहीं साहिल आनंद हैं। ख़बर है कि बिग बॉस के घर में मनु और मनवीर को उनका आगमन बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। साहिल हालांकि अपनी तरफ से हाथ बढ़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन मनु और मनवीर उन्हें कोल्ड शोल्डर दे रहे हैं। कल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा होगा कि किस तरह साहिल की टेस्ट ट्यूब को जानबूझकर मनवीर ने सबसे पहले खाली कर दिया दिया, ताकि साहिल को कैपटेंसी में जाने का मौक़ा ही ना मिले। इसके बाद भी मनु से साहिल की बहस होती रही।
इस मामले में अमिताभ बच्चन से कम नहीं हैं विद्या बालन
प्रियंका ने भी साहिल से ठीक तरीके़ से बातचीत नहीं की। इससे यह साफ़ है कि दोनों मिलकर साहिल के खिलाफ साजिश करेंगे ही। आने वाले एपिसोड में दर्शक जम कर इन सबकी लड़ाई देखने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।