क्या आपको पता है एक्टिंग भी करती हैं एकता कपूर?
इमोशनल और ड्रामाटिक एक्सप्रेशन देने में भी उनका कोई जवाब नहीं है। एकता के एक्टिंग के गुण गॉड गिफ्टेड हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। एकता कपूर अपने हर अलग अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वो अपने शो की लांचिंग से लेकर अपने शो के कलाकारों की ग्रूमिंग भी बिल्कुल अलग अंदाज़ में करती हैं।
यही वजह है, कि उनके शो के स्टार्स उन्हें बेहद पसंद करते हैं,और वो हर बात को खास अंदाज़ में प्रस्तुत करती हैं। तभी तो उनके शोज के कलाकार शो का नरेशन सुनकर उनसे बेहद खुश हो जाते हैं। वजह ये है, कि वो अपने शो का नरेशन अलग अंदाज़ में करती हैं। उनके ही एक शो के कलाकार ने नाम ना बताने की शर्त पर ये जानकारी दी है कि एकता कपूर के अंदर भी एक एक्टर छुपा बैठा है, क्योंकि जब भी वो किसी नए शो का नरेशन किसी कलाकार को देती हैं, तो वो हर एक सीन को खुद परफॉर्म करके दिखाती हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना कपूर कर रही हैं काम, इसके पीछे है खास वजह
एकता उसी अंदाज़ में अपने चेहरे के हाव-भाव करके दिखाती हैं। अगर सीन में किसी को थप्पड़ मारना है तो नरेशन देते वक़्त उनके चेहरे पर भी वही गुस्से वाले भाव नजर आते हैं। इसी एक्टर ने ये भी बताया कि हाल ही में एक शो के नरेशन के दौरान उन्हें एक ऐक्सीडेंट सीन के बारे में बताना था। उस सीन को उन्होंने किसी कलाकार से भी बेहतरीन तरीके से किया।
इस डर की वजह से कई सालों तक पर्दे से दूर रहीं महिमा चौधरी
इमोशनल और ड्रामाटिक एक्सप्रेशन देने में भी उनका कोई जवाब नहीं है। वाकई इन सारी बातों से यह साफ़ होता है कि एकता को एक्टिंग के गुण गॉड गिफ्टेड हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस बात का ज़िक्र किसी के सामने होने नहीं दिया है। मुमकिन है कि कभी भविष्य में वो इस बारे में गंभीरता से सोचें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।