प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना कपूर कर रही हैं काम, इसके पीछे है खास वजह!
करीना इस वक्त 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में मसरूफ हैं, जिसमें उनके साथ सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
मुंबई। करीना कपूर खान मां बनने वाली हैं, और अगर आपको ये लगता है कि प्रेग्नेंसी करीना को कैमरा फेस करने से रोक लेगी, तो आप गलत हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने को लेकर करीना ने दिया है बेहद चौंकाने वाला बयान।
खबर थी कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्मों में काम भी करेंगी, और अब इस खबर पर मैडम करीना ने मुहर लगाते हुए खुद कहा- "मैं जब मां के पेट में थी। तब से एक्टिंग करना चाहती थी और ये मेरा काम है, ये मिथ है, कि प्रेग्नेंसी में आराम करना चाहिए। मैं तो काम करूंगी और हां मैं इसी रूप में काम कर रही हूं, और लोगों से बात भी कर रही हूं।" खबर थी, कि रोहित अपनी 'गोलमाल 4' में करीना से एक गाना करवाएंगे, लेकिन करीना ने साफ़ कर दिया है कि वो कोई आइटम नंबर इस हालत में बिलकुल नहीं करेंगी।
सैफ-करीना अभी से नन्हे मेहमान के लिए कर रहे हैं तैयारी
इसकी वजह हो सकती है, कि करीना की प्रेग्नेंसी पीक पर होगी। वैसे इस समय वो वही रोल करेंगी, जो उनके हालिया रंग-रूप पर जामेगा। एक ब्रांड इंडोर्समेंट के मौके पर पहुचीं करीना ने बड़ी ही बेबाकी से तमाम सवालों के जवाब दिए और साफ़-साफ़ ये भी कहा- "मैं बॉलीवुड की सबसे बेबाक और ब्लंट एक्ट्रेस हूं।"
महिमा चौधरी को इस डर ने कई सालों तक रखा पर्दे से दूर
करीना इस वक्त 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग में मसरूफ हैं, जिसमें उनके साथ सोनम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।