Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! इस डर ने महिमा चौधरी को कई साल तक रखा पर्दे से दूर

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 01:10 PM (IST)

    महिमा के इस तरह क बयान के बाद सवाल ये भी उठाए जा रहे हैं, क्या वो इस बीच किसी तरह के डिप्रेशन से गुज़र रही थीं या उनका मनोबल गिर गया है।

    मुंबई। शाह रूख़ की हीरोइन को हुआ फोबिया, लाइट, कैमरा और एक्शन से लगने लगा है डर। शायद इसीलिए इतने साल तक पर्दे से गैरहाजिर रहीं महिमा चौधरी। वैसे ये चौंकाने वाला बयान खुद महिमा ने दिया है।

    सुभाष घई की शाह रुख खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'परदेस' की हीरोइन महिमा चौधरी लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। महिमा शीना बोरा मर्डर केस पर बनी बंगाली फिल्म जार्क चॉकलेट से वापसी कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरानमहिमा ने बताया, कि वो इतने साल फिल्मों से दूर क्यों रहीं। महिमा ने कहा- "अब मुझे एक्टिंग करने से डर लगता है, मुझे कैमरे और डायलॉग डराते हैं। ऐसा लगता है मुझे लाइट, कैमरा और एक्शन से फोबिया हो गया है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉक करके किससे मिलने गए रणवीर सिंह

    महिमा फिल्म में ईशानी मुखर्जी नाम का किरदार निभा रही हैं। वैसे महिमा के इस तरह क बयान के बाद सवाल ये भी उठाए जा रहे हैं, क्या वो इस बीच किसी तरह के डिप्रेशन से गुज़र रही थीं या शादी, फैमिली और बच्चे के बाद आये लंबे अंतराल के बाद वापसी के चलते महिमा का मनोबल इतना गिर गया है, कि उन्होंने इस तरह की बात की।

    हॉट शिल्पा शेट्टी का ये स्टाइलिश लुक देख उड़ जाएंगे आपके होश

    वैसे इन दिनों महिमा बच्चों के कार्टून और फिल्में खूब देख रहीं है और वो कहतीं हैं- "मैं बच्चों की फिल्मों में काम करना चाहती हूं।" लगता है वापसी के बाद महिमा ने सारे विकल्प खुले रखे हैं, ताक फिर से लंबी छुट्टी पर ना जाना पड़े।