Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉक करके किससे मिलने गये रणवीर सिंह

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 12:45 PM (IST)

    रोहित ने बताया कि रणवीर को देख कर अजय भी बहुत खुश हो गये थे. रोहित ने यह भी बताया कि रणवीर अपने सीनयर्स की बहुत इज्जत करते हैं और वे उनसे मिलने के कोई भी मौके नहीं छोड़ते।

    मुंबई :रणवीर सिंह अपनी एनर्जी से किसी को भी अपना कायल कर सकते हैं. वे हमेशा चहकते रहते हैं. साथ ही वे इन दिनों हर सीनियर स्टार्स के काफी करीबी बन चुके हैं. वजह यह है कि वे अपने सीनियर्स स्टार्स को हमेशा ही तवज्जो देते हैं. वे न सिर्फ उनकी फिल्मों का जम कर प्रोमोशन करते हैं, बल्कि कोई भी मौका मिले तो उनके प्रति सम्मान दिखाने से वे पीछे नहीं हटते.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह का ये रूप देख चौंक जाएंगे आप

    अभी हाल ही में रणवीर सिंह रोहित शेट्ठी द्वारा निर्मित एक नूडल्स प्रोडक्ट की ऐड फिल्म लांच के दौरान मुंबई के जूहू स्थित चंदन सिनेमा में आये थे. वहां इवेंट खत्म होने के बाद उन्हें कुछ पत्रकारों से बातचीत के लिए किसी दूसरे होटल में मिलने के लिए जाना था. ऐसे में रोहित शेट्ठी ने उन्हें कहा कि तुम चलो, मैं जरा अजय( अजय देवगन) से मिल कर आता हूं. चूंकि अजय का आॅफिस वही पास में ही है.

    रणवीर सिंह को मिली रोहित शेट्टी की फिल्म

    इस पर रणवीर ने कहा कि मैं भी साथ चलता हूं. खुद रोहित ने बताया कि उन्होंने जब रणवीर को बताया कि अजय का आॅफिस यहां से बस पांच मिनट की दूरी पर है, तो उन्हें वॉक करके जाना होगा. लेकिन रणवीर वॉक करके जायेंगे तो सड़क पर लोग पीछे आ जायेंगे. लेकिन रणवीर ने रोहित से कहा कि वे जाना चाहते हैं और अजय सर से मिलना चाहते हैं.

    ऐसे में रोहित भी उन्हें मना नहीं कर पाये और दोनों वहां से पैदल ही अजय के आॅफिस निकल गये. सड़क पर रणवीर को देखते ही उनके पीछे काफी भीड़ चलने लगी. रणवीर ने लेकिन इस बात की परवाह नहीं की.

    रोहित ने बताया कि रणवीर को देख कर अजय भी बहुत खुश हो गये थे. रोहित ने यह भी बताया कि रणवीर अपने सीनयर्स की बहुत इज्जत करते हैं और वे उनसे मिलने के कोई भी मौके नहीं छोड़ते.