Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट शिल्पा शेट्टी का ये स्टाइलिश लुक देख उड़ जाएंगे आपके होश

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2016 03:18 PM (IST)

    शिल्पा शेट्टी जल्द ही 'इंडियाज सुपर डांसर' में जज की भूमिका में नजर आएंगी। ऑडिशन के तीसरे दिन की फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड से दूरियां बना ली हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर वो काफी सक्रीय रहती हैं। जल्द ही वो 'इंडियाज सुपर डांसर' में जज की भूमिका में नजर आएंगी। इन दिनों शो का ऑडिशन जो शोर से चल रहा है। शो में शिल्पा का लुक देखने ही वाला होगा फिलहाल तो ऑडिशन के दौरान का उनका एक लुक सामने आया है जिसे देख आपनी नजरें नहीं हटेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में छुट्टियां मना रही शिल्पा ने शेयर की अपनी ये खूबसूरत तस्वीरें

    Today's look on day 3 Auditions of #superdancer . Wearing a @chiragnainani blazer, @zara jeans, @valliyan earrings & @louboutinworld heels #casualglam #judgemode

    A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on

    शिल्पा ने इंस्टाग्राप पर अपनी ये फोटो शेयर की है, जिसमें वो ब्लेजर और ट्राउजर के साथ हाई हिल्स में नजर आ रही हैं। शिल्पा के बाल भी उनके इस लुक के साथ काफी मैच खा रहे हैं। अपने सेक्सी फिगर के लिए शिल्पा जमकर मेहनत करती हैं। इस फोटो में तो आपको ये समझ ही आ रहा होगा।

    तस्वीरें: इस रेड ड्रेस में हॉट शिल्पा शेट्टी को देख नहीं हटेंगी आपकी नजरें

    41 साल की शिल्पा एक बच्चे की मां हैं। योग और एक्सरसाइज उनके डेली रुटीन में शामिल है। हाल ही में वो पति राज कुंद्रा के साथ छुट्टियां मनाती नजर आई थीं। छोटे पर्दे पर काम करने के अलावा शिल्पा एक बिजनेस वुमन भी हैं और काम में व्यस्तता के बावजूद वो अपने लिए समय निकाल ही लेती हैं।