इस रूप में दिव्यांका त्रिपाठी को 'रमन' तो क्या विवेक भी नहीं पहचान पाएंगे!
शिता ने साड़ियों से पीछा छुड़ाकर लड़कों की तरह रॉक करने वाले कपड़े पहन लिए हैं और मूंछें भी लगा ली हैं। टोपी और जैकेट भी डाल लिया है।
मुंबई। स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' की लीड एक्ट्रेस इशिता तो सभी की फेवरेट हैं, लेकिन फिर भी उन्हें शो के बाहर कर दिया है और इसके पीछे एक ख़ास वजह है।
इशिता का बाहर जाना किसी भूल की सज़ा नहीं है, बल्कि कहानी की डिमांड है क्योंकि जब इशिता बाहर जाएंगी तो उनका नया किरदार अंदर आएगा। दरअसल, इशिता ने शो में एक नया ही रूप धारण किया है और उन्हें शो में कोई पहचान ही नहीं पाता है। इशिता ने साड़ियों से पीछा छुड़ाकर लड़कों की तरह रॉक करने वाले कपड़े पहन लिए हैं और मूंछें भी लगा ली हैं। टोपी और जैकेट भी डाल लिया है। उन्होंने यह सब अपनी गैंग कलाकारों के साथ मिलकर किया है, क्योंकि सभी लड़कियां प्लान करती हैं कि वे अपने पतियों और ब्वॉयफ्रेंड्स को क्लब में पकड़ेंगी।
सुमित संभाल लेगा की लीड एक्ट्रेस के घर आई नन्ही परी
सभी क्लब पहुंच भी जाती हैं और वहां इशिता रमन के साथ डांस भी करती है ,लेकिन रमन उन्हें पहचान ही नहीं पाते हैं। बाद में काफी ड्रामे के बाद इशिता और उनकी गैंग का असली चेहरा सबके सामने आएगा। इस रोचक एपिसोड के लिए आपको 'ये हैं मोहब्बतें' के आगामी एपिसोड देखने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।