Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' के सेट पर हुई मौत, शोक में डूबी पूरी टीम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 05:02 AM (IST)

    पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' के एक टीम मेंबर की सेट पर ही मौत होने की दुखद खबर सामने आई है। ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है, मगर इसके सेट से एक बुरी खबर सामने आई है। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को सेट पर ही इस शो के हेड प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविंद मार्कंडेय की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लव लाइफ के खोले ये राज

    रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले सेे बताया गया है कि अरविंद ने सीने में दर्द की शिकायत और असहजता जाहिर की। हालांकि सभी को लगा कि उन्हें इनडाइजेशन की समस्या है और राहत के लिए उन्हें इनो दिया गया। थोड़ी ही देर बाद उनकी हालत कुछ ज्यादा ही खराब हो गई और घटनास्थल पर ही उनकी असामयिक मौत हो गई।

    शादी से पहले टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी आईसीयू में भर्ती!

    अरविंद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी असामयिक मौत से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पूरी टीम शोक में डूब गई और शूटिंग भी एक-दो दिनों के लिए टाल दी गई। वाकई में यह दुखद घटना है और ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।