Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले टीवी एक्‍ट्रेस दिव्‍यांका त्रिपाठी आईसीयू में भर्ती!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sat, 02 Jul 2016 05:01 AM (IST)

    आठ जुलाई को दिव्‍यांका त्रिपाठी की शादी होने जा रही है, मगर इससे पहले ही यह चौंकाने वाली खबर सामने आ गई है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्ब्तें' की इशिता भल्ला का किरदार निभाने वालीं दिव्यांका त्रिपाठी दर्शकों की चहेती बन चुकी हैं। ऐसे में आठ जुलाई को होने जा रही उनकी शादी को लेकर उनके चाहने वाले भी जरूर खुश होंगे, मगर इसके लिए उन्हें यह गम भी झेलना पड़ेगा। खबर है कि दिव्यांका आईसीयू में भर्ती होने वाली हैं और अब इससे पहले कि आपके दिमाग में कब, क्यों जैसे सवाल उठने लगे, आपको बता दें कि घबराने की जरूरत नहीं है। चलिए खुलकर आपको पूरा माजरा समझाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : 'डीडीएलजे' की क्यूट 'छुटकी' अब हो गई है इतनी हॉट

    दरअसल, मामला कुछ यूं है कि दिव्यांका की आठ जुलाई को शादी है और ऐसे में जाहिर सी बात है कि उन्हें छुट्टी चाहिए। इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर्स से शादी के तीन दिन पहले से छुट्टी मांगी है और इसी वजह से 'ये है मोहब्बतें' के राइटर्स ने इस टीवी सीरियल में एक ऐसा ट्वीस्ट ला दिया है, जिससे दिव्यांका को छुट्टी मिल सके। इसी ट्वीस्ट के तहत दिव्यांका को आईसीयू में भर्ती होना पड़ेगा।

    'ये है मोहब्बतें' में दिखाया जाएगा कि इशिता पर कुछ गुंडे हमला कर देंगे और वो गंभीर रूप से जख्मी हो जाएंगी।इसके बाद जब तक दिव्यांका दोबारा शूटिंग पर वापस नहीं आ जातीं, तब तक उनके इस किरदार को आईसीयू में भर्ती दिखाया जाएगा।

    सलमान खान की 'बहन' ने जब यामी गौतम को मार दिया थप्पड़

    एक सूत्र के मुताबिक, दिव्यांका 'ये है मोहब्बतें' का सबसे अहम हिस्सा हैं और हर सीन में उनकी उपस्थिति जरूरी है। इसलिए प्रोड्यूसर्स कुछ ऐसा ड्रामा दिखाना चाहते हैं, जिससे दर्शक इशिता के नाा होने पर भी उनसे जुड़े रहें। रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिनों में इस पूरे सीक्वेंस को शूट कर लिया जाएगा। सही है, इसे कहते हैंं क्रिएटिविटी। वैसे आपको बता दें कि दिव्यांका के होने वाले पति विवेक दहिया भी अपने टीवी सीरियल 'कवच' से तीन दिनों की छुट्टी लेंगे। वो बिजनेस ट्रिप के नाम पर छोटे पर्दे से गायब रहेंगे।

    'आशिक बनाया आपने' की हीरोइन को अब देख रह जाएंगे दंग