Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान की 'बहन' ने जब यामी गौतम को मार दिया थप्‍पड़

    सलमान खान की मुंहबोली बहन श्‍वेता रोहिरा और यामी गौतम का एक जिम में आमना-सामना हो गया और फिर जो हुआ, उसे देख लोग दंग रह गए।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 30 Jun 2016 07:51 PM (IST)

    नई दिल्ली। पुलकित सम्राट ने 2014 में सलमान खान की राखी सिस्टर श्वेता रोहिरा से शादी की थी, मगर यह एक साल भी नहीं चली और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसकी वजह पुलकित की फिल्म 'सनम रे' हीरोइन यामी गौतम को बताया गया, मगर ना तो पुलकित और ना ही श्वेता कभी इस बारे में खुलकर कुछ बोला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, जब कपिल शर्मा ने अंग्रेजी झाड़ने वाले की हिंदी में ले ली क्लास

    अब तीनों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो उनके हालिया अतीत से जुड़ी है। Spotboye.com की रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता और यामी के बीच एक बड़ी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद ही शायद पुलकित ने श्वेता से अपनी शादी तोड़ दी। दरअसल, खबर के मुताबिक, श्वेता ने 'सनम रे' की शूटिंग के दौरान यामी को थप्पड़ मार दिया था।

    'आशिक बनाया आपने' की हीरोइन को अब देख रह जाएंगे दंग

    जी हां, यह करीब एक साल पहले की घटना है। श्वेता भी पुलकित के साथ 'सनम रे' की शूटिंग के लिए शिमला रवाना हुई थीं। मगर वहां उन्होंने देखा कि यामी कुछ ज्यादा ही उनके पति के साथ करीबियां बढ़ा रही हैं और जब श्वेता को इस मामले में पुलकित की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वो खुद ही इसे सुलझाने में लग गईं। फिर एक दिन जिम में श्वेता का यामी से आमना-सामना हो गया और सबके सामने दोनों में लड़ाई इतनी बढ़ गई कि श्वेता ने यामी को लगभग थप्पड़ मार ही दिया औा इसके बाद गुस्से में उन्होंने यामी को जिम छोड़कर जाने को कह दिया। यामी ने लड़ाई के दौरान यह तक कह दिया था, 'क्या तुम्हे लगता है कि मैं तुम्हारे पति को तुमसे छीन लूंगी?'

    अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें

    हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, यामी ने बाद में श्वेता से माफी मांग ली थी। मगर बाद में पुलकित और श्वेता की राहें ही जुदा हो गईं। फिलहाल अब भी पुलकित और यामी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में हैं। दोनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जुनूनियत' में भी साथ दिखे थे। हालांकि यह फिल्म 'सनम रे' जितनी बॉक्स ऑफिस पर दम दिखाने में अब तक कामयाब नहीं रही है।