इस थीम पर होगा 'बिग बॉस 10' का घर, वीडियो में देखिए अंदर का नजारा
'बिग बॉस' आज रात 9.30 बजे चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। दर्शक इस बात को लेकर खासे उत्सुक होंगे कि हर बार कुछ अलग अंदाज में बनने वाला बिग बॉस का घर इस बार किस तरह का नजर आएगा।
नई दिल्ली। रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का इंतजार कर रहे लोगो के लिए इंतजार की घड़ियां अब कुछ ही घंटों में खत्म होने जा रही है। शो का 10वां सीजन आज रात से प्रसारित किया जाएगा। दर्शक इस बात को लेकर खासे उत्सुक होंगे कि हर बार अलग अंदाज में नजर आने वाले 'बिग बॉस' का घर इस बार किस तरह का नजर आएगा। तो चलिए खुलासा हो गया है कि घर की थीम क्या होगी।
'शिवाय' के पहले डायलॉग प्रोमो में देखिए अजय देवगन का एक्शन के साथ इमोशन एंगल
दसवें सीजन की थीम मॉर्डन इंडियन पैलेस यानि आधुनिक भारतीय महल जैसी होगी। बता दें कि जहां तक घर की सजावट का सवाल है तो घर की भीतरी सजावट कलाकृतियों और बड़े-बड़े कंदीलों से की गई है। इस बार बिग बॉस 10 का घर महाराष्ट्र के लोनावला में है। इसे निर्देशक उमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता ने डिजाइन किया है। शो की मेजबानी सलमान खान करेंगे और इस बार शो के प्रतिभागियों में सेलिब्रिटियों के साथ-साथ आम लोग नजर आएंगे।
अभिजीत भट्टाचार्या ने अनुराग कश्यप सरीखे इन दिग्गजों पर किए तीखे हमले
मालूम हो कि यह 7वीं बार होगा जब बॉलीवुड के दबंग खान शो को होस्ट करेंगे। घर में जेल भी बनाया गया है जिसमें नियम तोड़ने वालों को रहना होगा।.@BeingSalmanKhan takes a tour of the #BB10 house! Tune in tonight at 9PM to watch the launch of India's biggest reality TV show! pic.twitter.com/Xe47YzUhyK
— COLORS (@ColorsTV) October 16, 2016
इस बार बिग बॉस के घर के बेडरूम में केवल सात लोगों के लिए बिस्तर उपलब्ध होंगे। इसमें चुनिंदा लोग ही जा सकेंगे। कन्फेशन रूम भी शाही अंदाज का है जिसमें हॉट सीट राजा के सिंहासन जैसी बनाई गई है।See you tonight at 9PM, kyunki aap hi ka toh ghar hai yaar! #BB10 @beingsalmankhan https://t.co/nEjK0z0pon
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 16, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।