अभिजीत भट्टाचार्या ने अनुराग कश्यप सरीखे इन दिग्गजों पर किए तीखे हमले
अभिजीत भट्टाचार्या ने अपने एक लेटेस्ट ट्वीट में देश के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए अनुराग कश्यप सरीखे कई दिग्गजों पर तीखे हमले किए हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तानी कलाकारो को बैन करने का मसला अभी तक गर्मा रहा है। राजनीतिक से लेकर बॉलीवुड जगत इस मुद्दे में कूद पड़ा है। फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर सवाल किया की आपने अभी तक पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए माफी नहीं मांगी। तो अब अभिजीत भट्टाचार्या ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम का सपोर्ट किया और अनुराग कश्यप सरीखे कई दिग्गजों पर तीखे हमले किए।
धौनी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगाया दोहरा शतक
बॉलीवुड सिंगर अभिजीत ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश का गौरव हैं। हम अनुराग कश्यप, महेश भट्ट और करण जौहर जैसे एंटी इंडियन ब्रिगेड के लोगों को ठोक देंगे।'
#Modi U r NATION's pride our PM .. आप बढ़े चलो V will handle these #AntiIndiaBrigade @anuragkashyap72 @karanjohar @MaheshNBhatt को ठोक देंगे
— abhijeet (@abhijeetsinger) October 16, 2016
ये पहला मौका नहीं है जब अभिजीत ने करण को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी ट्वीट के जरिए वो करण पर भड़ास निकाल चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में सलमान खान पर भी उन्होंने कमेंट किया था, जिसमें कहा कि सलमान को भारत के प्रति अपनी ईमानदारी दिखाने में शर्म आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।