Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौनी की बायोपिक से दुखी बड़े भाई का फेसबुक पर छलका दर्द

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 07:29 AM (IST)

    अभी तक महेंद्र सिंह धौनी के प्रशंसक इस बात से नाराज थे कि उन्होंने अपनी बायोपिक में अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह धौनी का जिक्र नहीं किया। तो अब उनके भाई का भी दर्द इस बात पर छलक उठा है।

    नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी की जिंदगी पर बनीं फिल्म 'एमएस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जहां बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रर्दशन कर रही है। हर कोई इस फिल्म की प्रशंसा कर रहा है, तो वहीं एक शख्स है जो इस फिल्म से दुखी है। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि धौनी के बड़े भाई नरेंद्र सिंह धौनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर के बिना 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका

    दरअसल फिल्म में धौनी के मां-पिता से लेकर बहन और दोस्तों के किरदार नजर आ रहा है लेकिन उनके बड़े भाई नरेंद्र इस पूरे फ्रेम से गायब हैं। बस यही वजह है कि नरेंद्र अपने भाई धौनी पर बनीं इस बायोपिक से दुखी हैं। फेसबुक पर उनका दर्द छलक उठा। नरेंद्र ने अपने पहले स्टेटस में लिखा,'ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं। मेरी खूबी पे रखते हैं यहां अहले जुबां खामोश, मेरे एबो पे चर्चा हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं।'

    इसके साथ ही अपने दूसरे स्टेटस उन्होंने लिखा, 'यादों की कीमत वो क्या जानें, जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं। यादों की कीमत उनसे पूछिए, जो यादों के सहारे जिया करते हैं।' इसके अलावा उन्होंने लिखा, 'जमीं पर रह कर आसमां को छूने की फितरत है मेरी, पर गिरा कर किसी को, ऊपर उठने का शौक नहीं मुझे।'

    एक्सिडेंट के बाद कंगना रनोट ने शुरू की 'सिमरन' की शूटिंग

    धौनी के भाई नरेंद्र की ये शायरी वाकई उनके दर्द को बयां कर रही है। दोनों भाई के बीच किस बात को लेकर मनमुटाव है, इस बात की जानकारी तो हमे नहीं है लेकिन हां धौनी के प्रशंसक जरुर इस बात से खफा हैं कि उन्होंने फिल्म में अपने भाई का जिक्र क्यों नहीं किया।

    तस्वीरें: हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानिए उनकी अंजानी बातें