Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर के बिना 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करेंगी दीपिका

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 11:39 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण अगले हफ्ते से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। फिल्म में वो पद्मावती की अहम भूमिका निभा रही हैं।

    नई दिल्ली। कई अनबन के बाद आखिरकार संजय लीला भंसली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू होने जा रही है। फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण का लुक टेस्ट फाइनल हो गया है। अगले हफ्ते से फिल्म के गाने घूमर की शूटिंग शुरू होगी जोकि दीपिका पर फिल्माया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सिडेंट के बाद कंगना रनोट ने शुरू की 'सिमरन' की शूटिंग

    घूमर गाने में दीपिका का राजस्थानी डांस देखनें को मिलेगा। सूत्र की मानें तो दीपिका ने पहले ही फिल्म के लिए अपना लुक टेस्ट पास कर लिया था। रणवीर सिंह और शाहिद कपूर का लुक टेस्ट दो दिन बाद होगा वो भी अलग- अलग। ये दोनों अभिनेता फिल्म में अपने रोल के लिए अपने बाल और दाढ़ी के पर काम कर रहे हैं। फिल्म में शाहिद चित्तौड़ के राजा राणा रतन सिंह का किरदार निभा रहे हैं। वहीं रणवीर दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले कर रहे हैं। दीपिका पर फिल्माए जा रहे गाने की शूटिंग महबूब स्टूडियो मे होगी। शाहिद और रणवीर इस गाने का हिस्सा नहीं रहेंगे।

    सना खान का 'वजह तुम हो' के सेक्स सीन्स की शूटिंग के दौरान हुआ ये हाल

    दीपिका इन दिनों राजस्थानी डांसर से ट्रेनिंग ले रही हैं। भंसाली को अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए शाहिद से लेकर रणवीर तक के खूब नखरे झेलने पड़े।आखिरकार दोनों की बातों को रखते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। भंसली की फिल्मों को चाहने वाले उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा उनकी इस फिल्म का जोकि अगले साल रिलीज होगी।