Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सना खान का 'वजह तुम हो' के सेक्‍स सीन्‍स की शूटिंग के दौरान हुआ ये हाल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 12:01 PM (IST)

    विशाल पंड्या के डायरेक्‍शन में बनी 'वजह तुम हो' में सना खान के अलावा शरमन जोशी, टीवी एक्‍टर गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्‍गल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    मुंबई (पीटीआई) फिल्म 'वजह तुम हो' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और सुर्खियों में छा गया। वजह है सना खान और गुरमीत चौधरी के बीच फिल्माए गए 'सेक्स सीन्स'। सना पहली बार इतने हॉट अवतार में नजर आ रही हैं। लेकिन सना के लिए ये इंटीमेट लवमेकिंग सीन्स देना आसान नहीं रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वजह तुम हो' एक इरोटिक थ्रिलर है, जिसमें सना ने कई बोल्ड सीन्स दिए हैं। क्या सना को बोल्ड सीन्स देने से पहले डर नहीं लगा? इस पर सना ने कहा, 'बिल्कुल मुझे लगा था। जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो मुझे पता था कि इसमें मुझे कुछ हॉट सीन्स देने हैं। इसे लेकर में काफी नर्वस हो गई थी और शूटिंग के दौरान कई रातों तक तो मुझे नींद भी नहीं आई थी।'

    देखिए, ऐसा है 'बिग बॉस 10' का घर, सलमान खान ने कराए दर्शन

    विशाल पांड्या के डायरेक्शन में बनी 'वजह तुम हो' में सना के अलावा शरमन जोशी, टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। सना ने बताया, 'हमने जब फिल्म की शूटिंग शुरू की और एक दिन मुझे पता चला कि अगले दिन कुछ हॉट सीन्स की शूटिंग मुझे गुरमीत के साथ करनी है, तो मैं काफी घबरा गई थी। इस सिचुएशन में यह बहुत मायने रखता है कि आपका को-एक्टर आपको कैसे कंफर्टेबल करता है।'

    उन्होंने आगे कहा, 'मैं इन सीन्स की शूटिंग के दौरान कंफर्टेबल थी, क्योंकि मुझे पता था कि ये फिल्म के लिए जरूरी है। इन सीन्स का ठीक तरह से होना बहुत जरूरी था। यह बहुत अच्छी बात रही कि ये सीन्स बड़ी आसानी से हो गए, इन्हें हमने एक ही टेक में कर लिया।'

    सोनम कपूर ने खोला बड़ा राज, चौंक जाएंगे 'बाहुबली' के फैंस

    सना इस फिल्म में एक वकील के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के सेक्स सीन्स को लेकर उन्होंने कहा, 'देखिए, अश्लीलता और कामुकता के बीच काफी महीन लकीर होती है और मुझे खुशी है कि मैंने इन सीन्स में वो लकीर पार नहीं की।' 'वजह तुम हो' 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।