Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, ऐसा है 'बिग बॉस 10' का घर, सलमान खान ने कराए दर्शन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 06:11 PM (IST)

    बिग बॉस के घर में इस बार कुछ कॉमन मैन और सेलेब्रिटी एक साथ रहेंगे। इसलिए ये सीजन पहले से काफी अलग साबित होने वाला है।

    नई दिल्ली। रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' रविवार यानि 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। लेकिन अभी तक शो के सेलेब्रिटी केंटेस्टेंट्स के नाम सामने नहीं आए हैं। कंटेस्टेंट्स का भले ही अभी पता नहीं चला है, लेकिन शो के होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस हाउस के दर्शन जरूर करा दिए हैं। इस बार बिग बॉस का घर सिंपल और शानदार लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर बिग हाउस की कुछ फोटो शेयर की हैं। पहली दो तस्वीरों में सलमान खान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन तीसरी तस्वीर में वह सीधे खड़े हैं। हालांकि ये तस्वीरें बिग बॉस के बाहर की हैं। कमरों की फोटो सलमान ने शेयर नहीं की हैं।

    वैसे बता दें कि बिग बॉस के घर में इस बार कुछ कॉमन मैन और सेलेब्रिटी एक साथ रहेंगे। इसलिए ये सीजन पहले से काफी अलग साबित होने वाला है।

    बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण 'बिग बॉस 10' की पहली अतिथि होंगी। वह अपनी पहली हॉलीवुड मूवी 'ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ जैंडर केज' का प्रमोशन करने आ रही हैं। ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो रही है। दीपिका फिल्म में हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगी।