केजरीवाल की अपील पर सनी लियोन ने पान मसाला के प्रचार से किया तौबा
बॉलीवुड कलाकारों से पान मसाला का विज्ञापन न करने की दिल्ली सरकार की अपील पर सनी लियोन संभवत: सबसे पहले आगे आई हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड कलाकारों से पान मसाला का विज्ञापन न करने की दिल्ली सरकार की अपील पर अभिनेत्री सनी लियोन ने कहा है कि अब वो किसी पान मसाला उत्पादक कंपनी के साथ विज्ञापन का करार नहीं करेंगी। सनी लियोन संभवत: पहली बॉलीवुड कलाकार हैं, जिन्होंने ये अनुरोध मानी है।
केजरीवाल की सनी लियोन-शाहरुख खान से अपील-'न करें पान मसाला का विज्ञापन'
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सनी लियोन के पति डेनियल वेबर ने फोन करके सरकार के अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक एसके अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान में जो करार सनी लियोन ने किया है, उसको वो तोड़ेंगी या जारी रखेंगी इसके बारे में अभी निश्चित नहीं है।
रणबीर-कट्रीना के ब्रेकअप पर ऋषि कपूर की प्रतिक्रिया आई सामने
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने पत्र लिखकर अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अरबाज खान, गोविंदा और अभिनेत्री सनी लियोन से पान मसाला का विज्ञापन नहीं करने की अपील की थी। पत्र में कहा गया था कि पान मसाला उत्पादों में सुपारी होती है, जिससे कैंसर हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।