केजरीवाल की सनी लियोन-शाहरुख खान से अपील- 'न करें पान मसाला का विज्ञापन'
दिल्ली सरकार ने कलाकारों से उसके तंबाकू निषेध अभियान में शामिल होने का भी आह्वान किया है, ताकि हर साल मुख के कैंसर से मरने वाले लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
नई दिल्ली। पान मसाला का विज्ञापन नहीं करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बॉलीवुड कलाकारों को चिट्ठी लिखी है। दिल्ली सरकार ने अभिनेता अजय देवगन, शाहरुख खान, सैफ अली खान, गोविंदा, अरबाज खान और अभिनेत्री सनी लियोनी से अनुरोध किया है कि वे पान मसाला उत्पादों का विज्ञापन नहीं करें।
सरकार ने कहा है कि इन उत्पादों में सुपारी होती है जिससे कैंसर हो सकता है। दिल्ली सरकार ने कलाकारों से उसके तंबाकू निषेध अभियान में शामिल होने का भी आह्वान किया है, ताकि हर साल मुख के कैंसर से मरने वाले लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।
दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डॉक्टर एसके अरोड़ा ने अपनी चिट्ठी में कलाकारों से कहा है, आप टीवी और अखबारों में पान मसाला उत्पादों का विज्ञापन करते हुए अक्सर दिखते हैं।
अगर इन पान मसालों में तंबाकू या निकोटिन नहीं भी है, तो भी इनमें सुपारी निश्चित रूप से होती है और अब कई वैज्ञानिक सुबूत हैं जो साबित करते हैं कि सुपारी से कैंसर होता है।
इसके अलावा इनमें से कुछ पान मसाला विज्ञापन तंबाकू उत्पादों के सरोगेट विज्ञापन हैं, जिनकी आड़ में उत्पादन कंपनियां अपना प्रचार करने का प्रयास करती हैं।
अरोड़ा ने कहा है कि भारतीय महिलाओं में भी तंबाकू प्रयोग की प्रवृत्ति में इजाफा हो रहा है और ये विज्ञापन इसमें बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।