Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: भारत की जीत पर प्रीति जिंटा ने पति के साथ जमकर खेली होली

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2016 09:38 PM (IST)

    भले ही प्रीति जिंटा इन दिनों हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ शादी रचाकर लॉस एंजिलिस में इस नई जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं, मगर क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है।

    नई दिल्ली। भले ही प्रीति जिंटा इन दिनों हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ शादी रचाकर लॉस एंजिलिस में इस नई जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं, मगर क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी भी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में अपने देश से दूर होने के बावजूद रविवार को कोलकाता के र्इडन गार्डेन में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टी20 वर्ल्ड कप मैच पर बराबर उनकी नजर टिकी रहीं और फिर जीत हासिल होते ही वो अपने पति व दोस्तों के साथ जश्न में डूब गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का ने पाक के खिलाफ जीत पर विराट को भेजा मैसेज, क्या हो गया पैच-अप?

    इसके लिए प्रीति ने सबसे अच्छा तरीका घर से बाहर बीच पर सभी के साथ होली खेलने का निकाला। वैसे भी होली बस आने ही वाली है। इसके बाद प्रीति जिंटा ने भारत की शानदार जीत पर इस होली पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जो ये रहीं। इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों के कोलाज के साथ उन्होंने लिखा, ''Best way to celebrate the #IndvsPak cricket win is by going to a #holiparty on the beach 🇮n.''

    इन तस्वीरों में प्रीति अपने पति और दोस्तों के साथ पूरी तरह से रंगों में रंगी नजर आ रही हैं और इन तस्वीरों ने इस बात का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी ने कितनी मस्ती की। आपको बता दें कि प्रीति ने पिछले महीने ही जीन से लॉस एंजिलिस में शादी की और इसके बाद सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री से किसी को भी इनवाइट नहीं किया था। सिर्फ सुजैन खान समेत एक-दो दोस्तों के शामिल होने की खबरें सामने आई थीं। जीन अमेरिका में एक बिजनेसमैन हैं।